भाटी, उनियाल, सीएम के रिश्तों की हो सीबीआई जांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 मार्च 2013

demo-image

भाटी, उनियाल, सीएम के रिश्तों की हो सीबीआई जांच


images+(4)
देहरादून, 21 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस को अपने गिरेहबान में झांकना चाहिए कि वह कितनी सच्ची है। उन्होंने कहा कि के.आर. भाटी, विधायक सुबोध उनियाल और मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बीच क्या रिश्ते हैं, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। 
 
गुरूवार को यहां एक वार्ता में पूर्व मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सुबोध उनियाल जिस मकान में रह रहे हैं, वह केवल राम भाटी (के.आर. भाटी) पुत्र उदयभान भाटी के नाम डिफेंस कालोनी के दफ्तावेजों में दर्ज है। उन्होंने बताया कि केवल राम भाटी का असली निवास स्थान जनरल महादेव सिंह रोड़ (जीएमएस) रोड़ पर है और जिस भवन को विधायक सुबोध उनियाल अपना बताते हैं, उस भवन पर उद्योग पति मोहन काला रहते थे, उन्होंने भी इस भवन को अवैध तरीके से खरीदा था, उनके जाने के बाद इस भवन को कथित रूप में सुबोध उनियाल द्वारा 2008 में खरीदा गया बताया गया है, उन्होंने कहा कि जिस भवन का स्वामित्व भाटी आयोग के अध्यक्ष के.आर. भाटी के नाम दर्ज है, उस भवन पर प्रदेश के महाधिवक्ता व विधायक सपरिवार रहते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और सुबोध उनियाल के संबंध जगजाहिर हैं और जिस भवन पर सुबोध उनियाल रह रहे हैं, क्या वास्तव में वह भवन सुबोध उनियाल का है, इसकी जांच की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि केआर भाटी, सुबोध उनियाल और मुख्यमंत्री के बीच क्या रिश्ता है, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। वहीं उन्होंने भाटी आयोग पर ही सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जिस केवल राम भाटी (भाटी आयोग के अध्यक्ष) के सत्तारूढ़ कांग्रेसी दल के विधायक सुबोध उनियाल से कितने गहरे संबंध हैं इसकी भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाटी के भवन पर रहते हुए सुबोध उनियाल ने भाटी आयोग को प्रभावित न किया हो, इसमें उन्हें संदेह है, लिहाजा इस समूचे प्रकरण की सीबीआई जांच की जानी चाहिए कि किसके तार किससे जुड़े हुए हैं। वहीं दूसरी और सुबोध उनियाल ने कहा कि किसी से मकान खरीदना व किसी के मकान में रहना गुनाह नहीं है। 



(राजेन्द्र जोशी)

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *