राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के निमंत्रण पर 11 से 13 मार्च तक मॉरीशस की यात्रा पर जाएंगे। ज्ञात रहे,12 मार्च मॉरीशस का राष्ट्रीय दिवस है व इस मौके पर मुखर्जी मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। मॉरीशस में मुखर्जी के सम्मान में एक नागरिक स्वागत समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान मॉरीशस तथा भारत के बीच कई स्वास्थ्य सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
इधर गुरूवार को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित सर्वधर्म सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि विश्व बंधुत्व और दुनियाभर में सभी धमोंü में समरसता के स्वामी विवेकानंद के संदेश को प्रचारित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, स्वामी विवेकानंद का मानना था कि यह अज्ञानता और अंधविश्वासी गरीबों के दमन के कारण पैदा हुई है। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. कर्ण सिंह ने इस अवसर पर कहा कि स्वामी विवेकानंद ने धमों की सामाजिक प्रतिबद्धता पर जोर दिया और अपना जीवन गरीबों और समाज के वंचित वर्गों के कल्याण में लगा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें