शिक्षक संघ ने मैट्रिक परीक्षा बहिष्कार वापस लिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 मार्च 2013

शिक्षक संघ ने मैट्रिक परीक्षा बहिष्कार वापस लिया


 बिहार सरकार की ओर से नियोजित शिक्षकों के वेतन बढ़ाने के आश्वासन के बाद आंदोलनरत नियोजित शिक्षकों ने दसवीं (मैट्रिक) की परीक्षा और मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार के निर्णय को वापस ले लिया है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने सोमवार को बताया कि संघ और राज्य सरकार के बीच हुई वार्ता के बाद नियोजित शिक्षकों के वेतन में सम्मानजनक वृद्धि पर शीघ्र विचार करने के निर्णय का लिखित आश्वासन के बाद संघ ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। 

उन्होंने बताया कि मैट्रिक परीक्षा और मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया गया है। मैट्रिक परीक्षा 13 मार्च से होनी है। राज्य के शिक्षा मंत्री पी़ क़े शाही ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के बाद नियोजित शिक्षकों की सभी मांगों पर विचार किया जाएगा। विभाग के संसाधन, खर्च और आमदनी पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी नियत समय बताना संभव नहीं है परंतु आकलन के बाद अगले वर्ष खर्च की क्या स्थिति होगी उसके बाद ही वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी। 

गौरतलब है कि पांच मार्च को आंदोलनत नियोजित शिक्षकों पर विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस ने सहित जमकर लाठी चलाई थी, महिलाओं को भी नहीं छोड़ा था।

1 टिप्पणी:

Aditya Tikku ने कहा…

very well written blog ...awesome.