राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन दिन की मॉरीशस की यात्रा पर सोमवार को यहां से रवाना हो गए। मुखर्जी को राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विदाई दी। इस मौके पर नवीन और नवीकरर्णीय ऊर्जा मंत्री फारूख अब्दुल्ला एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी यहां मौजूद थे। मुखर्जी इस दौरान मॉरीशस के स्वाधीनता दिवस समारोहों में शिरकत करेंगे। उनकी यात्रा के मौके पर दोनों देशों के संबंधों को और पुख्ता बनाने के लिए स्वास्थ्य, दवा और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के वास्ते समझौतों पर दस्तखत किए जाएंगे।
मुखर्जी मॉरीशस के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 मार्च को होने वाले प्रमुख समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। अगले दिन उन्हें मॉरीशस विश्वविद्यालय द्वारा कानून में पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। दोनों देशों के बीच संबंधों को और पुख्ता करने में मुखर्जी की यह यात्रा काफी मददगार साबित हो सकती है। मुखर्जी के सम्मान में मॉरीशस के राष्ट्रपति राजकेश्वर प्रयाग और प्रधानमंत्री नवीनचंद्र गुलाम अलग-अलग भोज आयोजित करेंगे। उनका नागिरक अभिनंदन भी किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें