कुंवर के द्वारा की नियुक्तियों की जांच हो - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 मार्च 2013

कुंवर के द्वारा की नियुक्तियों की जांच हो


बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्रियों ने निवर्तमान राज्यपाल एवं कुलाधिपति देवानंद कुंवर के कार्यकाल में राज्य के विश्वविद्यालयों में हुई नियुक्तियों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। राज्य के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कुंवर के कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालयों में कुलपतियों और प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति की केंद्र सरकार को सीबीआई से व्यापक जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोप लगाया जा रहा है कि कुछ 'लेनदेन' के बाद कुलपतियों और प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति हुई है। 

राज्य के पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कहा कि इतने बड़े संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति पर ऐसा आरोप लगता है तो उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री मोदी ने रविवार को कहा था कि कुंवर पर कुलपतियों सहित अन्य नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर पैसा लेने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र के दौरान 18 फरवरी को कांग्रेस की विधायक ज्योति कुमारी ने राज्यपाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। 

ज्योति ने कुलपतियों की नियुक्ति के लिए तीन करोड़ और प्राचार्यो की नियुक्ति के लिए एक-एक करोड़ रुपये लिए जाने का आरोप लगाया था। मोदी ने कहा कि ऐसे आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।  गौरतलब है कि जून 2009 में कुंवर को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। कुलपतियों और प्रति कुलपतियों की नियुक्ति में राज्य सरकार की सलाह नहीं लेने और उच्चतर शिक्षा से जुड़े विधेयकों को लटकाए रहने के कारण शुरू से ही कुंवर विवादों में रहे हैं। इन नियुक्तियों का मामला पटना उच्च न्यायालय तक जा पहुंचा था। पिछले शनिवार को कुंवर को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है जबकि बिहार में डी़ वाई़ पाटील को नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

1 टिप्पणी:

Dinesh pareek ने कहा…


सादर जन सधारण सुचना आपके सहयोग की जरुरत
साहित्य के नाम की लड़ाई (क्या आप हमारे साथ हैं )साहित्य के नाम की लड़ाई (क्या आप हमारे साथ हैं )