छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा नेता प्रतिपक्ष सहित मंत्रियों व विधायकों का वेतन दोगुना बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री निवास में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
लिए गए निर्णय के तहत अब विधायकों व मंत्रियों को अब लगभग 75 हजार से 91 हजार रुपये के बीच मासिक वेतन मिलेगा। इसके लिए सरकार विधानसभा के चालू बजट सत्र में विधेयक लाएगी। इसके पहले भी मंत्रियों-विधायकों के वेतन-भत्तों में वृद्धि की जा चुकी है। पिछले साल भी इनकी कुछ सुविधाओं में इजाफा किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें