तमिलों के मुद्दों पर ममता का समर्थन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 मार्च 2013

demo-image

तमिलों के मुद्दों पर ममता का समर्थन.


images+(5)
संयुक्त प्रगति गठबंधन की पूर्व सहयोगी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को यूएनएचआरसी में श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दों पर सरकार के किसी भी रुख का समर्थन कर सबको चौंका दिया।  ममता बनर्जी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि हमारी पार्टी तमिल भाइयों और बहनों के आंदोलन का समर्थन करती है। एक दूसरे मुल्क में तमिल जनसंख्या के एक वर्ग द्वारा सहे गये अत्याचार से हम बहुत चिंतित हैं।

उन्होंने कहा कि हम हमेशा से ही तमिल भाइयों के साथ हैं। हम उनकी चिंताओं का समर्थन करते हैं। यह स्थानीय भावना है। हम उनकी भावनाओं का भी समर्थन करते हैं। ममता ने कहा कि इसके साथ ही विदेशी मामलों या विदेश नीति पर हमारी पार्टी कभी हस्तक्षेप नहीं करती है फिर चाहे जो भी वह देश के लिये उचित समझता हो। हम इस मुद्दे पर फैसला लेने का कार्य केंद्र सरकार पर छोड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र में एक सरकार जा सकती है और दूसरी आ सकती है, लेकिन विदेश नीति देश के हित को देखकर बनाई जाती है। हालांकि ममता ने कहा कि कोई भी फैसला लेने से पहले राज्य और लोगों की चिंताओं को ध्यान में रखा जाना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *