ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने ड्रग तस्करी मामले में सोमवार को पंजाब पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान जांच के लिए रक्त तथा बाल के नमूने देने से इंकार कर दिया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पंचकूला के निकट हरियाणा पुलिस लाइन में विजेंदर से पंजाब के पुलिस अधिकारियों का एक दल सोमवार की शाम 5.30 बजे से पूछताछ कर रहा था। यह पूछताछ लगभग साढ़े तीन घंटे तक चलती रही।
हालांकि इससे पहले विजेंदर का कहना था कि उनका ड्रग्स से कुछ लेना-देना नहीं है और वह जांच में शामिल होने के लिए किसी भी समय तैयार हैं। साथ ही उन्होंने किसी भी तरह के डोप टेस्ट के लिए भी राजी होने की बात भी कही थी।" गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब पुलिस ने मोहाली के जिरकपुर कस्बे से एक एनआरआई अनूप सिंह काहलो के घर में छापा मार कर 26 किलो हेराइन बरामद की थी। हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 130 करोड़ रुपये आंकी गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें