बिहार के समस्तीपुर और सहरसा जिले के दो अलग-अलग प्राचीन मंदिरों से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने अष्टधातु की प्राचीन और कीमती छह मूर्तियों सहित वहां रखे जेवरात चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के नया नगर गांव में एक प्राचीन मंदिर से अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ सौ वर्ष पुरानी अष्टधातु की तीन मूर्तियां और कीमती जेवरातों की चोरी कर ली और फरार हो गए।
इस सिलसिले में मंदिर के पुजारी के बयान के आधार पर संबंधित थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चोरी गई मूर्तियों और जेवरातों की कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है। इधर, सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के बसनही गांव के एक मंदिर से भी अज्ञात चोरों ने भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ली। यहां से भी चोर कई जेवरात अपने साथ ले गए हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले छह महीने के दौरान 25 से ज्यादा मंदिरों से चोरों ने अष्टधातु की कीमती मूर्तियों की चोरी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें