बिहार में करोड़ों रुपये की मूर्तियां चोरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 मार्च 2013

बिहार में करोड़ों रुपये की मूर्तियां चोरी


बिहार के समस्तीपुर और सहरसा जिले के दो अलग-अलग प्राचीन मंदिरों से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने अष्टधातु की प्राचीन और कीमती छह मूर्तियों सहित वहां रखे जेवरात चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के नया नगर गांव में एक प्राचीन मंदिर से अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ सौ वर्ष पुरानी अष्टधातु की तीन मूर्तियां और कीमती जेवरातों की चोरी कर ली और फरार हो गए। 

इस सिलसिले में मंदिर के पुजारी के बयान के आधार पर संबंधित थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चोरी गई मूर्तियों और जेवरातों की कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है।  इधर, सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के बसनही गांव के एक मंदिर से भी अज्ञात चोरों ने भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ली। यहां से भी चोर कई जेवरात अपने साथ ले गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि पिछले छह महीने के दौरान 25 से ज्यादा मंदिरों से चोरों ने अष्टधातु की कीमती मूर्तियों की चोरी की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: