सोनिया गांधी देश की सबसे लोकप्रिय महिला. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 मार्च 2013

सोनिया गांधी देश की सबसे लोकप्रिय महिला.


सत्तारुढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी एक सर्वेक्षण के अनुसार देश की सबसे लोकप्रिय महिला हैं। एसोचैम और एक न्यूज चैनल द्वारा कराए गए ‘भारत की सबसे लोकप्रिय महिला-2012’ सर्वेक्षण में सोनिया गांधी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर को दूसरा और पेप्सीको की अध्यक्ष इंदिरा नूई को तीसरा स्थान मिला। लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने सातवां स्थान हासिल किया है।

देश के प्रमुख शहरों की विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों के बीच किए गए इस सर्वेक्षण में बायकान लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किरन मजूमदार शॉ चौथे, फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पांचवे और विद्या वालन छठे स्थान पर रहीं।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जारी इस सर्वेक्षण में मुक्केबाज मैरी काम को आठवां स्थान मिला। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को 17 वां और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 18 वां स्थान मिला। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज 16 वें और लोकसभा की अध्यक्ष मीरा कुमार 19 वें स्थान पर रहीं।





कोई टिप्पणी नहीं: