राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पांच कार्यकर्ताओं को मंगलवार को उत्तर भारतीय छात्रों के माता-पिता के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया, "यहां एक स्थानीय स्कूल में प्रवेश लेने आए छात्रों के माता-पिता के साथ हाथापाई करने के कारण मनसे सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। कम से कम पांच और मनसे कार्यकर्ता फरार हो गए हैं।"
हालांकि अभी गिरफ्तार मनसे कार्यकर्ताओं के नामों का पता नहीं लग सका है लेकिन पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों में मनसे की जिला इकाई के अध्यक्ष समेत उसका सचिव तथा अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं। यहा से स्थानीय सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने से पहले आवश्यक चिकित्सकीय जांच के लिए आए छात्रों के माता-पिता के साथ सोमवार को 20 से भी अधिक मनसे कार्यकर्ताओं ने मारपीट की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें