बिहार में नियोजित शिक्षकों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को विभिन्न शिक्षक संगठनों के आह्वान पर राज्यव्यापी बंद का मिलाजुला असर रहा और इस दौरान कई स्थानों पर रेल यातायात को बाधित किया गया। नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार बंद का समर्थन बिहार पर्वितनकारी शिक्षक संघ, बिहार नगर पंचायत शिक्षक संघ, बिहार पंचायत नव प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार नगर पंचायत प्राथमिक शिक्षक संघ, गोप गुट पप्पू, समेत कई अन्य नियोजित शिक्षक संघों ने किया है। उन्होंने दावा किया कि बंद पूरी तरह से सफल है और स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य ठप है।
राजधानी पटना के प्रमुख डाकबंगला चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस और दंडाधिकारी की मौजूदगी के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर के लिए यातायात को ठप कर दिया। इसके बाद पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में ले लिया। शिक्षकों के समर्थन में राजधानी के अशोक राजपथ पर छात्र राष्ट्रीय जनता दल और छात्र लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और सरकार विरोधी नारे लगाए।
समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बड़ी संख्या में शिक्षकों ने जिलाधिकारी आवास के निकट प्रदर्शन करके मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया जिसके कारण समस्तीपुर, पटना और समस्तीपुर, दरभंगा मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। जिले के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के कार्य बहिष्कार के कारण विद्यालयों में पढ़ाई नहीं हो सकी। प्रदर्शन के दौरान शिक्षक, समान काम के बदले समान वेतन, देने की मांग कर रहे थे। समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर प्रदर्शनकारियों ने धरना देकर रेल यातायात को बाधित कर दिया। प्रदर्शन के कारण मेहसी, पीपरा, राजनगर, दरभंगा, सुपौल समेत कई स्टेशनों पर कुछ देर के लिए ट्रेन सेवा बाधित रही।
दरभंगा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ देर के लिए दरभंगा स्टेशन पर रोक दिया। शंभू यादव और नंदन पासवान के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे नियोजित शिक्षकों ने शहर के मुख्य दोनार चौक समेत कई मागरें पर यातायात को बाधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें