जेकेएलएफ के अध्यक्ष यासीन मलिक को रविवार को श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरते ही हिरास्त में लेकर कड़ी पुलिस सुरक्षा में एक घर में नजरबंद किया. जम्मू-कश्मीर सरकार ने उन्हें एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मलिक को हवाई अड्डा परिसर में ही हिरासत में ले लिया था और पीछे के प्रवेश द्वार से उन्हें बाहर ले जाया गया. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को मलिक की वापसी से घाटी में माहौल बिगड़ने का डर है.
गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ पाकिस्तान में मंच साझा करने को लेकर यासीन मलिक की काफी निंदा हुई थी. अफजल गुरु को भारत में फांसी दिए जाने के बाद पाकिस्तान में आयोजित शोकसभा में मलिक, हाफिज सईद के साथ मंच पर नजर आए थे. मलिक उस समय अपनी पत्नी के साथ पाकिस्तान में थे. उनकी पत्नी वहीं की हैं.
इस घटना के बाद पूरे देश में उनकी निंदा हुई थी और कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. इससे पूर्व, शनिवार को पाकिस्तान से दिल्ली पहुंचने पर भी मलिक को हवाईअड्डे पर विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध करने वाले मलिक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें