बलिया-छपरा रेलखंड पर रविवार की मध्य रात्रि डाउन राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। छपरा जंक्शन के पहले ही गौतम स्थान व मांझी स्टेशनों के बीच पहिया ढाले का फाटक तोड़ते हुए एक ट्रक ट्रैक पर ही पलट गया। इस घटना को ले गेटमैन ने सर्तकता दिखाई और उसकी सूचना पर वाराणसी कंट्रोल ने राजधानी एक्सप्रेस को आनन-फानन में बकुल्हा स्टेशन पर रोक दिया और बड़ा हादसा टल गया।
रात के करीब 12. 10 बजे थे। नई दिल्ली से गोहाटी जा रही 11236 डाउन राजधानी एक्सप्रेस की लाइन क्लीयर हो चुकी थी। ट्रेन सुमेरमपुर स्टेशन से आगे निकल चुकी थी। उधर, मांझी के जयप्रभा सेतु पर वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था। इस चेकिंग स ेबचने के लिए चालक ट्रक लेकर भागा और ढाले का फाटक तोड़ते हुए निकलना चाहा कि ट्रक ट्रैक पर पलट गया। गेटमैन ने इसकी सूचना तत्काल छपरा जंक्शन के डिप्टी एसएस को दी। फिर वाराणसी कंट्रोल ने राजधानी एक्सप्रेस को रोक दिया।
छपरा जंक्शन के एसएस बीएन शर्मा व आरपीएफ इंस्पेक्टर रात में ही प्राइवेट क्रेन लेकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रक को ट्रैक से हटाया गया और फिर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। इस बीच राजधानी एक्सप्रेस करीब तीन घंटे तक बकुल्हां स्टेशन पर खड़ी रही। इससे सारनाथ एक्सप्रेस भी करीब छह घंटे लेट छपरा पहुंची। उधर, आरपीएफ ने ट्रक को जब्त कर लिया है और उसके चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें