नरेंद्र मोदी भाजपा संसदीय बोर्ड में फिर से हुए शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 मार्च 2013

नरेंद्र मोदी भाजपा संसदीय बोर्ड में फिर से हुए शामिल


गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय बोर्ड में शामिल कर लिया गया। भाजपा का यही संसदीय बोर्ड 2014 के आम चुनाव की अगुआई करेगा। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने रविवार को अपनी नई टीम की घोषणा की। गुजरात के पूर्व गृहमंत्री अमित शाह, राजीव प्रताप रूड़ी और वरुण गांधी को पार्टी महासचिव बनाया गया है। जबकि स्मृति ईरानी और उमा भारती को पार्टी कर उपाध्यक्ष बनाया गया है।

मोदी बोर्ड में शामिल होने वाले अकेले मुख्यमंत्री हैं। उन्हें पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति में भी शामिल किया गया है। भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा, "ताजा बदलाव 2014 में होने वाली आम चुनाव को देखते हुए किया गया है। पार्टी समय आने पर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी।"

भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने कहा, "सभी वर्गो को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। टीम में युवाओं को भी शामिल किया गया है।" भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने मोदी को संसदीय बोर्ड में शामिल करने का स्वागत करते हुए कहा, "यह अच्छी खबर है। इससे पार्टी और मजबूत होगी।"

कोई टिप्पणी नहीं: