वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज नहीं रहे। कैंसर से जूझ रहे 58 वर्षीय शावेज ने मंगलवार को काराकस के सैन्य अस्पताल में अंतिम सांस ली। वेनेजुएला के उप राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने राष्ट्रीय टेलीविजन एवं रेडियो पर इसकी घोषणा की। क्यूबा से 18 फरवरी को लौटने के बाद वह अपने जीवन के आखिरी दो सप्ताह तक डॉक्टर कार्लोस अरवेलो सैन्य अस्पताल में कैंसर से संघर्ष कर रहे थे। मादुरो ने बताया, "राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की मौत मंगलवार को शाम 4.25 बजे हुई।"
शावेज की मौत को देश के लिए 'ऐतिहासिक क्षति' करार देते हुए मादुरो ने वेनेजुएला के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। एक्जक्यूटिव कैबिनेट के प्रमुख सदस्यों के साथ मादुरो ने अन्य देशों के मित्रों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "दुख की इस घड़ी में हमारे साथ खड़े होने के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं।"
उन्होंने देश के सभी राजनीतिक वर्ग के लोगों से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा, "किसी तरह की हिंसा या नफरत न फैलने दें, बल्कि देश में प्यार, शांति, एकजुटता तथा अनुशासन बनाए रखें।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें