संस्कार बदलने से संभव है नारी की सुरक्षा - शैलदीदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 मार्च 2013

demo-image

संस्कार बदलने से संभव है नारी की सुरक्षा - शैलदीदी


हरिद्वार 21 मार्च/देहरादून, 21 मार्च। शांतिकुंज की अंतेरूवासी बहिनों का चार दिवसीय युगप्रवक्ता शिविर का आज शुभांरभ हुआ । बहिनों का यह दूसरा शिविर है । शिविर के माध्यम से नारियों में उनके अंदर के सुषुप्तावस्था में पड़ी ऊर्जा, कौशल, सामाजिक पीड़ा को जगाकर बाहर निकलना है। शिविर के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए संस्था प्रमुख शैलदीदी ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों और विकृत मानसिकता का अधिकांश दर्द नारी ही झेलती है। इसका प्रतिकार भी उसी को करना होगा। आक्रोश और विरोध तो सामयिक समाधान हुआ करते हैं, लेकिन स्थायी समाधान तो समाज के विचार और संस्कार बदलने से ही संभव है। नारी अपने अनुभव को जब प्रभावशाली ढंग से दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करेगी तो उसका प्रभाव ही विलक्षण होगा।



श्री वीरेश्वर उपाध्याय ने बहिनों की वर्तमान स्थिति एवं परिस्थिति से अवगत कराते हुए उन्हें कहा कि परिवर्तन का शुभारंभ अपने से ही होना चाहिए। आप अपने संकोच को त्यागकर समाज को सही दिशा देने का संकल्प कर लेंगी तो भगवान की अनंत शक्ति आपकी सहयोगी बनकर आपके साथ खड़ी दिखाई देगी। जनमानस बदल रहा है, आवश्यकता है उसे सही दिशा देने वालों की। आपके संवेदना जनित प्रयास समाज में एक नयी क्रांति को जन्म दे सकते हैं। श्री नमोनाराण पाण्डेय ने नारी की तप और त्यागवृत्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि सीता, मदालसा, माता भगवती देवी शर्मा आदि की त्यागशीलता को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर शांतिकुंज की तीन दलों की करीब 125 बहिनें शामिल हैं। 



 (राजेन्द्र जोशी)

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *