प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में सीओ के पद पर तैनात रहे पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की हत्या के मामले में नामजद पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन कर अखिलेश यादव सरकार का पुतला फूंका गया। समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले फिरोजाबाद जिले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने बुधवार को राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री अखिलेश का पुतला फूंका।
समाजवादी पार्टी के दूसरे गढ़ आजमगढ़ में विभिन्न कालेजों के मुस्लिम छात्रों ने सड़कों पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मार्च निकाला। एएमयू छात्र संघ के सचिव ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि सरकार एक सप्ताह के अंदर सारे आरोपियों को गिरफ्तार करवाकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दे नहीं तो हम अलीगढ़ से लखनऊ तक मार्च निकालेंगे।
इससे पहले मंगलवार रात को पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए इलाहाबाद और मुरादाबाद में छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर राज्य सरकार से सीओ हत्याकांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। सीओ की हत्या की साजिश के आरोप में नामजद राजा भैया से अब तक न तो पूछताछ हुई और न ही गिरफ्तारी। राजा भैया की गिरफ्तारी पर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौन हैं।
उल्लेखनीय है कि कुंडा क्षेत्र के वलीपुर गांव में शनिवार देर रात दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में गांव के प्रधान नन्हें सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे कुंडा के सीओ जिया उल हक की भी हिंसा के दौरान भीड़ ने हत्या कर दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें