कब्र से गायब हुए शवों की तलाश में जुटी पुलिस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 मार्च 2013

demo-image

कब्र से गायब हुए शवों की तलाश में जुटी पुलिस


images+(1)
बिहार के अररिया जिले में कब्र से शव गायब होने की घटना पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। पुलिस ने शवों की बाबत जानकारी देने वालों को प्रति सूचना एक हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इस इनाम की घोषणा अररिया के रानीगंज और सिमराहा इलाके की कब्रों को खोदकर लगभग 50 शवों को गायब करने के बाद की गई है। ये शव विभिन्न जगहों पर बिजली गिरने में मारे गए व्यक्तियों की थी। 


पुलिस अधीक्षक एस.डब्ल्यू लांडे ने बताया, "जिन लोगों के सगे-संबंधियों का शव गायब हुआ है, उनकी मदद को लेकर हम गंभीर हैं।" उन्होंने कहा कि लोगों से गायब शवों की कुल संख्या पता लगाने के लिए पुलिस की मदद करने के लिए अपील की गई है। लांडे ने कहा कि हाल ही में कब्र खोदने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था। "यह गिरोह चिकित्सा शोध के लिए मानव अंगों को नेपाल, चीन और अन्य देशों में बेचने के धंधे में संलिप्त था।"


अधिकारी ने कहा, "इनमें से एक मुख्य अभियुक्त मोहम्मद मजीद हाथी दांत की तस्करी के आरोप में पहले से ही जेल में है।" उन्होंने आगे कहा कि वे इस मामले में दो अन्य लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं। लांडे ने कहा, "चंद हजार रुपयों की खातिर कब्र से शव निकालना सचमुच शर्मिदगी वाली बात है।" लांडे ने कहा कि अररिया जिले में धार्मिक रिवाज की वजह से बिजली गिरने में मारे गए लोगों की सूचना नहीं मिल पाती।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *