राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यहां दिलसुखनगर में गत 21 फरवरी को हुए दोहरे विस्फोटों के आरोपी को गिरफ्तार कराने के लिए कोई भी सूचना देने पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। उन विस्फोटों में 17 लोगों की मृत्यु हुई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे।
गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए ने दोहरे विस्फोट मामले की आंध्र प्रदेश पुलिस से जांच की जिम्मेदारी ली थी और एनआईए की हैदराबाद शाखा ने 14 मार्च को इस सिलसिले में दो प्राथमिकी दर्ज की थी। एजेंसी की वेबसाइट के अनुसार सूचना ई-मेल या टेलीफोन कॉल या पत्र के जरिए या एसपी एनआईए को प्रदान की जा सकती है। वेबसाइट पर कहा गया है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
मामले को दर्ज किए जाने के बाद एनआईए के महानिदेशक ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। उसमें एनआईए के अधिकारी और आंध्र प्रदेश पुलिस के अधिकारी शामिल हैं। एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। गत 21 फरवरी को दिलसुखनगर में कोणार्क और वेंकटगिरी थिएटरों के निकट दो शक्तिशाली आईईडी विस्फोट हुए थे जिसमें 17 लोगों की जान गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। दोहरे विस्फोट मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि, एनआईए ने इंडियन मुजाहिद्दीन के दो संदिग्ध आतंकवादियों सैयद मकबूल और इमरान खान से पूछताछ की है। उसे हैदराबाद विस्फोटों के सिलसिले में इंडियन मुजाहिद्दीन के एक अन्य संदिग्ध आतंकवादी ओबैद-उर-रहमान की हिरासत सौंपी गई थी। इससे पहले, आंध्र प्रदेश सरकार ने विस्फोट में शामिल लोगों के बारे में भरोसेमंद सूचना देने वालों को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें