विस्फोटों के आरोपी की सूचना देने पर इनाम. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 मार्च 2013

demo-image

विस्फोटों के आरोपी की सूचना देने पर इनाम.


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यहां दिलसुखनगर में गत 21 फरवरी को हुए दोहरे विस्फोटों के आरोपी को गिरफ्तार कराने के लिए कोई भी सूचना देने पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। उन विस्फोटों में 17 लोगों की मृत्यु हुई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे।
    
गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए ने दोहरे विस्फोट मामले की आंध्र प्रदेश पुलिस से जांच की जिम्मेदारी ली थी और एनआईए की हैदराबाद शाखा ने 14 मार्च को इस सिलसिले में दो प्राथमिकी दर्ज की थी। एजेंसी की वेबसाइट के अनुसार सूचना ई-मेल या टेलीफोन कॉल या पत्र के जरिए या एसपी एनआईए को प्रदान की जा सकती है। वेबसाइट पर कहा गया है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।


मामले को दर्ज किए जाने के बाद एनआईए के महानिदेशक ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। उसमें एनआईए के अधिकारी और आंध्र प्रदेश पुलिस के अधिकारी शामिल हैं। एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। गत 21 फरवरी को दिलसुखनगर में कोणार्क और वेंकटगिरी थिएटरों के निकट दो शक्तिशाली आईईडी विस्फोट हुए थे जिसमें 17 लोगों की जान गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। दोहरे विस्फोट मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि, एनआईए ने इंडियन मुजाहिद्दीन के दो संदिग्ध आतंकवादियों सैयद मकबूल और इमरान खान से पूछताछ की है। उसे हैदराबाद विस्फोटों के सिलसिले में इंडियन मुजाहिद्दीन के एक अन्य संदिग्ध आतंकवादी ओबैद-उर-रहमान की हिरासत सौंपी गई थी। इससे पहले, आंध्र प्रदेश सरकार ने विस्फोट में शामिल लोगों के बारे में भरोसेमंद सूचना देने वालों को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *