देहरादून, 6 मार्च,। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आठ मार्च को दून आने से कार्यकर्ता काफी उत्साहित है और वह जिला, ब्लाॅक सहित अन्य कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे व सभी में अनुशासन का मंत्र फूंकेंगे, क्योंकि अनुशासन उनकी प्राथमिकताओं में से एक है, इस आशय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप ने दी। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उनका कहना है कि आज सरकार के अच्छे कार्यों पर नेता प्रतिपक्ष अजय भटट जिस प्रकार से अनर्गल बयानबाजी कर रहे है और कह रहे है कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार में 50 लाख के खर्च से वह घबरा रहे है, उनका इस प्रकार का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार के मुख्यमंत्री प्रदेश का दौरा कर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निदान कर रहे है और इस तरह की अनर्गल बयानबाजी से नेता प्रतिपक्ष को स्वयं ही बचना चाहिए, उनके कार्यकाल में एक करोड़ 94 लाख रूपये की यात्रा की गई और सरकार के अब तक के कार्यकाल में 11 लाख रूपये की ही यात्रा की गई है, विपक्ष के आरोप मनगढंत व बेबुनियाद है।
उनका कहना है कि आठ मार्च के राहुल गांधी का दून दौरा है और जहां पर वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रहकर बैठक लेंगे और उन्हें अनुशासन का पाठ भी पढाया जायेगा। अनुशासन उनकी प्राथमिकताओं में एक है और इसके साथ ही साथ एनएसयूआई के कार्यक्रम को भी वह पीसीसी की बैठक के बाद संबोध्ति करेंगे, उनका कहना है कि कांग्रेस ने आज से ही निकाय चुनाव का बिगुल फूंक दिया है और उनका कहना है कि पार्टी में अनुशासनहीनता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उनका स्पष्ट कहना है कि संगठन से उपर कोई नहीं है और संगठन से सरकार है न कि सरकार से संगठन। इसका सभी को पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए और अब मंत्री व विधायक भी कांग्रेस मुख्यालय पर पहंुचेंगे और इसके लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दे दिये है। सरकार व संगठन में पूरी तरह से तालमेल है और पूरी पार्टी मुख्यमंत्री के साथ है। वार्ता में प्रदेश महामंत्राी विजय सारस्वत, लालचन्द शर्मा, महेन्द्र सिंह, गुलाब सिंह, संजय पालीवाल आदि मौजूद थे।
(राजेन्द्र जोशी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें