बिहार में कई दिनों से आंदोलनरत अनुबंधित शिक्षकों पर पुलिस ने मंगलवार को जमकर लाठियां भांजी। शिक्षक अपनी मांगों को लेकर पटना के आर ब्लॉक के पास प्रदर्शन कर रहे थे। आक्रोशित शिक्षकों ने दो पुलिस वाहन सहित 10 वाहनों को फूंक दिया तथा कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस के अनुसार कई दिनों से आर ब्लॉक पर अनशन कर रहे अनुबंधित शिक्षकों को सोमवार की रात पटना पुलिस ने हटा दिया। मंगलवार को सैकड़ों अनुबंधित शिक्षक वहां पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आंदोलनकारी शिक्षकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया उसके बाद पुलिस को लाठी चलानी पड़ी।
पटना पुलिस अधीक्षक (नगर) जयकांत ने बताया कि प्रारंभ में शिक्षकों को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन जब वे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने लगे तब बल प्रयोग करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने 10 वाहनों में आग लगा दी है। उन्होंने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस के लाठीचार्ज में एक दर्जन से ज्यादा शिक्षकों को चोटों आई हैं। उल्लेखनीय है कि अनुबंधित शिक्षक पिछले कई दिनों से सरकारी शिक्षकों के जितना वेतन देने और सरकारी सेवा में समायोजन करने की मांग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें