उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कुंडा के वलीगांव के मृत ग्राम प्रधान और उनके भाई रमेश के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को 20-20 लाख रुपये वित्तीय सहायता देने की घोषणा के साथ इंसाफ का भरोसा दिलाया। कैबिनेट मंत्री आजम खान के साथ वलीपुर गांव पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश ने शनिवार को हुई इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना ने कई परिवारों को बेसहारा छोड़ दिया है तथा सरकार पीड़ितों के साथ है।
वलीपुर गांव में बीते शनिवार को ग्राम प्रधान नन्हें यादव और उनके भाई रमेश यादव की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भड़की हिंसा को नियंत्रित करने घटनास्थल पर पहुंचे कुंडा के सीओ जिलाउल हक की भी हत्या कर दी गई। ग्राम प्रधान का परिवार मुख्यमंत्री के गांव आने की मांग को लेकर मंगलवार से ही धरने पर बैठा था। अखिलेश ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस बीच, सीओ हत्याकांड में नाम आने पर मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले स्थानीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थकों ने मुख्यमंत्री के सामने प्रदर्शन कर राजा भैया के लिए न्याय की मांग की। समर्थकों का कहना था कि राजा भैया को साजिश के तहत फंसाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें