अपने पुरुष मित्र तथा उसके तीन साथियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के बाद खुद को आग लगा लेने वाली युवती की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपने पुरुष मित्र द्वारा, जिस पर 17 मार्च को युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है, विवाह से इंकार किए जाने के बाद युवती ने 18 मार्च को आग लगाकर जान देने की कोशिश की। युवती को इलाज के लिए रांची के राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया था जहां बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई।
युवती के साथ रांची से 60 किलोमीटर दूर सिकिदिरी में यह घटना हुई थी। पुलिस को दिए युवती के बयान के अनुसार उसके पुरुष मित्र प्रीत रंजन ने उसे 17 मार्च की शाम को साथ भाग जाने की योजना बनाने के लिए गेतालसूद बांध पर बुलाया था, लेकिन वहां उसके साथ उसके तीन साथियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
सभी आरोपी फरार हैं तथा उनका कोई पता नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "चिकित्सकीय जांच रिपोर्ट के आधार पर हम उचित कार्रवाई करेंगे।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें