प्रधानमंत्री की प्रशंसा पर नीतीश ने दिया धन्यवाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 मार्च 2013

प्रधानमंत्री की प्रशंसा पर नीतीश ने दिया धन्यवाद


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बिहार में तेज गति से विकास के लिए प्रशंसा करने पर धन्यवाद दिया है। पटना में गुरुवार को पत्रकारों द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा प्रशंसा किए जाने के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार में तेज गति से हो रहे विकास की प्रशंसा की है, इसके लिए वह उन्हें धन्यवाद देते हैं। 

उल्लेखनीय है कि बुधवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि सभी बीमारू राज्य तेजी से विकास कर रहे हैं। इसमें बिहार सभी राज्यों की तुलना में तेज गति से विकास कर रहा है। उन्होंने तीव्र विकास के लिए बिहार की प्रशंसा की थी। गौरतलब है कि बिहार का विकास दर वर्ष 2006-07 से 2010-11 के दौरान 10़ 9 प्रतिशत रहा है जो देश के कई राज्यों की तुलना में सबसे बेहतर है। 

ज्ञात हो कि वित्त मंत्री पी़ चिदंबरम ने संसद में आम बजट पेश करते हुए विशेष राज्य का दर्जा देने की अर्हताओं में बदलाव की बात की थी और इसके लिए भी नीतीश ने वित्त मंत्री को भी बधाई दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: