ओलंपिक पदकधारी पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त यहां केडी जाधव स्टेडियम में 18 से 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाली सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। कंधे की चोट से वापसी करने वाले सुशील 66 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में पदक के दावेदारों में एक होंगे।
लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले सुशील ने कहा कि एशियाई चैम्पियनशिप हमारे घरेलू दर्शकों के सामने खेली जाएगी और मेरे लिए चोट के बाद वापसी का यह अच्छा मौका होगा। टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए मैं राष्ट्रीय शिविर के दौरान कड़ी ट्रेनिंग कर रहा था। मुझे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
लंदन ओलंपिक के कांस्य पदकधारी योगेश्वर दत्त भी घुटने की चोट से पूरी तरह उबर गए हैं और वह 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में वापसी करेंगे। वर्ष 2012 एशियाई चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी अमित कुमार फ्रीस्टाइल 55 किग्रा वर्ग में जबकि 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी नरसिंह यादव 84 किग्रा वर्ग में भाग लेंगे। ग्रीको रोमन स्टाइल में एशियाई खेलों के कांस्य पदकधारी रविंदर सिंह और सुनील राणा क्रमश: 60 किग्रा और 66 किग्रा वर्ग में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। मुख्य राष्ट्रीय कोच विनोद कुमार का मानना है कि प्रतिस्पर्धा काफी उच्च स्तरीय होगी जिससे पदक राउंड तक पहुंचना आसान नहीं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें