भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र को पश्चिम बंगाल के लिए एक विशेष पैकेज मुहैया करना चाहिए लेकिन इस पर पर्याप्त निगरानी रखनी चाहिए. अपनी पूर्व सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को वापस राजग के साथ लाने को लेकर उसे रिझाने की कोशिश करते हुए सिंह ने कोलकाता में कहा कि मैं बंगाल की वित्तीय स्थिति से पूरी तरह से अवगत हूं. राज्य सरकार की आय 21,000 करोड़ रूपया है और यह कर्ज के चलते केंद्र को 26,000 करोड़ रूपया ब्याज चुका रही है. हमें लगता है कि केंद्र को राज्य सरकार को एक विशेष पैकेज मुहैया करना चाहिए. लेकिन केंद्र की पर्याप्त निगरानी होनी चाहिए ताकि राज्य विशेष पैकेज का उचित इस्तेमाल कर सके.
खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर संप्रग से नाता तोड़ चुकी तृणमूल कांग्रेस ने कर्ज में डूबे इस राज्य के लिए एक विशेष पैकेज दिये जाने की लगातार मांग की है. वर्ष 1998 से 2007 तक तृणमूल कांग्रेस भाजपा नीत राजग का हिस्सा थी.
यह पूछे जाने पर कि क्या इसका उद्देश्य तृणमूल कांग्रेस को वापस राजग के साथ लाना है, सिंह ने कहा कि मैंने यह बंगाल के हितों को ध्यान में रखते हुए कहा है. यह रचनात्मक राजनीति का हिस्सा है. इसे अन्य रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. मैंने कहा भी है कि केंद्र सरकार की ओर से विशेष पैकेज की पर्याप्त निगरानी की जानी चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में तृणमूल के साथ गठजोड़ करने जा रही है, इस पर सिंह ने कहा कि न तो भाजपा और न ही राजग के पास इस तरह का कोई प्रस्ताव विचार के लिए है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें