केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 3,600 करोड़ रुपये के हेलीकॉप्टर सौदे में कथित दलाली को लेकर पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके रिश्तेदारों से बुधवार को पूछताछ की। सीबीआई ने त्यागी को आज अपराह्न अपने मुख्यालय में बुलाया और हेलीकॉप्टर सौदे के सिलसिले में उनसे पूछताछ की। उनके तीन रिश्तेदारों जूली त्यागी, डोकसा त्यागी और संदीप त्यागी से सीबीआई मुख्यालय में सुबह पूछताछ की गई।
सीबीआई ने इस सौदे में भारत में 362 करोड़ रुपये की घूस दिए जाने के बारे में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया, लेकिन इस सिलसिले में उसने प्रारंभिक जांच का काम शुरू कर दिया है। इस सौदे में दलाली को लेकर एयर चीफ मार्शल त्यागी और उनके तीन रिश्तेदारों का नाम आया था। हालांकि उन्होंने इसमें अपना हाथ होने से साफ इंकार किया है।
इस सौदे में 362 करोड़ रुपये की दलाली खाए जाने का मामला सीबीआई के सुपुर्द किया जा चुका है और संसद में भारी हंगामे के बाद इसकी जांच के लिए 30 सदस्यीय संयुक्त संसदीय जांच समिति भी गठित करने का निर्णय राज्यसभा ले चुकी है।
सीबीआई ने इस मामले की आरंभिक जांच के दायरे में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके कुछ संबंधियों समेत दस लोगों के नाम शामिल किए हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार इस नए घटनाक्रम के मद्देनजर हेलीकॉप्टर सौदे के सभी आफसेट सहयोगियों की सूची पर गौर किया जा रहा है। पिछले आधे दशक में सैन्य बलों की विभिन्न खरीदारियों में पांच अरब डॉलर से अधिक के आफसेट समझौते हो चुके हैं और आने वाले समय में इसी माध्यम से दस अरब डॉलर के रक्षा समझौते होने का अनुमान है। रक्षा सूत्रों ने कहा कि अब इन समझौतों पर भी मंत्रालय की पैनी नजर रहेगी ताकि देश में रक्षा उद्योग का आधार बढ़ाने के मकसद से जोड़ी गई इस शर्त का बेजा इस्तेमाल न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें