गेहूं उत्पादन में पंजाब को पछाड़ सकता है बिहार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 मार्च 2013

गेहूं उत्पादन में पंजाब को पछाड़ सकता है बिहार


भारत में हरित क्रांति के जनक, नॉर्मन बोरलॉग के सहयोगी संजय राजाराम ने कहा है कि चावल के उत्पादन में विश्व कीर्तिमान बनाने वाला बिहार गेंहू के उत्पादन में भी पंजाब को पीछे छोड़ सकता है। 400 से भी अधिक अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों को प्रशिक्षित कर चुके और 400 से अधिक वैज्ञानिक पुस्तकों के लेखक एवं सह लेखक संजय राजाराम ने आईएएनएस से कहा, "यदि बिहार की मिट्टी की हालत और जल संसाधन की व्यवस्था संतोषजनक रहती है, तो जल्द ही पंजाब की तुलना में यह बेहतर गेंहू उत्पादन कर सकता है।"

राजाराम भागलपुर जिले के साबौर में स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। पिछले साल नालंदा जिले के एक किसान ने जैविक गेंहू के उत्पादन में राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया था। पटना से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नालंदा के सरिलछाक गांव के किसान सुरेंद्र प्रसाद ने एसआरआई (चावल गहनता सिस्टम) जैविक विधि द्वारा प्रति हेक्टेयर 135.75 कुंटल गेहू पैदा किया था। इसे केंद्रीय कृषि मंत्रालय और राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित भी किया गया हैं।

राज्य के एक अन्य किसान ने 2011 में इसी जैविक विधि से प्रति हेक्टेयर 224 कुंटल धान का उत्पादन किया था, जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने प्रमाणित किया था। चीन के प्रमुख चावल वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग ने इस किसान के दावे पर प्रश्न खड़ा किया। लेकिन किसान ने पिछले महीने युआन को इस मुद्दे पर चुनौती दे डाली। 

नालंदा स्थित दरवेशपुर के किसान सुमंत कुमार ने कहा, "मैं युआन को चुनौती देता हूं कि मेरे विश्व कीर्तिमान को 120 प्रतिशत झूठा कहने से पहले वह मेरे गांव आकर तथ्यों की पुष्टि कर लें।" गौरतलब है कि वर्ष 2011 में सुमंत ने युआन के विश्व कीर्तिमान, प्रति हेक्टेयर 190 कुंटल धान की पैदावार को मात देकर प्रति हेक्टेयर 224 कुंटल धान पैदा किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: