चेन्नई और हैदराबाद में खेले गए दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन करने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बाकी के दो टेस्ट के लिए टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने गुरुवार को बार्डर-गावस्कर क्रिकेट ट्रॉफी के अतिम दो टेस्ट मैचों के लिए 14 सदस्यीय भारतीय टीम को घोषणा की। हालांकि सहवाग की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना गया है। तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 मार्च को मोहाली में होगा जबकि दिल्ली में 22 से 26 मार्च को श्रंखला का अंतिम मैच खेला जाएगा।
भारत श्रृंखला में 2-0 से आगे है। भारत ने चेन्न्ई टेस्ट आठ विकेट से जीता था जबकि हैदराबाद में उसने एक पारी और 135 रनों से जीत हासिल की थी। टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, प्रज्ञान ओझा, अजिंक्य रहाणे, अशोक डिंडा, चेतेश्वर पुजारा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें