कोयला ब्लॉकों के आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने नया मामला दर्ज कर पांच शहरों में छापेमारी की. सीबीआई ने कोयला ब्लॉकों के आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर सोमवार को झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ एक नया मामला दर्ज करने के बाद पांच शहरों में छापेमारी की.
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि आरसी रूंगटा समूह की कंपनी झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड को गत 13 जनवरी, 2006 को स्पंज लोहा संयंत्र के लिए उत्तर ढाडू कोयला ब्लॉक आवंटित किया गया था. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने आवंटन में कई अनियमितताएं पायीं जिसके बाद कंपनी और अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी से जुड़ी सूचनाओं का खुलासा नहीं किया जा सकता क्योंकि इस समय वाराणसी, हजारीबाग, कोलकाता, रांची और दिल्ली में छापेमारी चल रही है. सीबीआई कोयला घोटाले को लेकर अब तक दस प्राथमिकियां दर्ज कर चुकी है.
एजेंसी ने इससे पहले कथित धोखाधड़ी, जालसाजी और कोयला ब्लॉकों के लिए अपने आवेदनों में तथ्यों की गलत बयानी के लिए कुछ कंपनियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें