कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की ठोस आर्थिक नीतियों के बल पर भारत वैश्विक आर्थिक सुस्ती का मुकाबला कर सकता है और भारत चीन के बाद दुनिया में दूसरी सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर राज्य सभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने सरकार की आर्थिक नीतियों की प्रशंसा की।
चौधरी ने कहा, "हमारी अर्थव्यवस्था में जहां तेजी रही, वहीं दुनिया में आर्थिक संकट देखा गया। हमारी अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई, लेकिन हम अब भी मजबूत हैं। हमने 2008 के आर्थिक संकट का बेहतर तरीके से मुकाबला किया, क्योंकि हमारे पास संप्रग की सरकार थी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ठोस आर्थिक नीतियां थीं।"
उन्होंने कहा, "सरकार की ठोस नीतियों के कारण भारत 5.9 फीसदी की दर से विकास करता रहेगा। यह दर चीन के बाद विकास की दूसरी सर्वाधिक दर है।" उन्होंने यह भी कहा कि सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए कदम उठा रही है और शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के लिए काम कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें