फ्रांस के वित्त मंत्री पियरे मोस्कोविकी ने 2013 में देश की विकास दर मात्र 0.1 फीसदी रहने अनुमान व्यक्त किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इसका अर्थ यह होता है कि 0.8 फीसदी विकास दर का फ्रांस का प्रारम्भिक लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा। रविवार को रेडियो 'यूरोप वन' से बातचीत में वित्त मंत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार यूरोपीय आयोग के सामने मध्य अप्रैल में विकास एवं घाटे के संशोधित आंकड़े पेश करेगी।
इससे पहले यूरोपीय आयोग और ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकॉनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) ने भी ऐसा ही अनुमान व्यक्त किया था। ओईसीडी ने भी 2013 के लिए फ्रांस की आर्थिक विकास दर के अपने अनुमान को मार्च में अपने ताजा विहंगावलोकन में 0.3 प्रतिशत से संशोधित कर 0.1 प्रतिशत कर दिया था, क्योंकि ओईसीडी का अनुमान था कि फ्रांस में विकास दर कमजोर रहेगी और ेबेरोजगारी और बढ़ेगी। मोस्कोविकी के मुताबिक, 2014 में देश का विकास दर 1.2 फीसदी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें