हमारा स्वास्थ्य हमारा दायित्व तहत स्वास्थ्य समितियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 4 अप्रेैल 2013,राष्ट्र्ीय ग्रामीण स्वावस्थ्य मिशन के अन्तर्गत विकास खण्ड नीमच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालसोडा के अन्तर्गत आने वाली 180 ग्रामसभा स्वास्थ्य ग्राम तदर्थ समिति का प्रशिक्षण का आयोजन 21 फरवरी से प्रारम्भ होकर 31 मार्च 2013 को इसका समापन हो चुका है।इस प्रशिक्षण में ग्रामसभा स्वस्थ्य ग्राम तदर्थ समिति को सभी पदाधिकारियों को हमारा स्वास्थ्य हमारा दायित्व कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही स्वास्थ्य विभाग,महिला एंव बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एंव यांत्रिकी विभाग,पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग के सयंुक्त समन्वय से प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में 60 बैच के माध्यम से लगभग एक हजार 579 सदस्यों को ग्रामीणस्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।जिसके तहत ब्लॅाकस्तर पर 35 मास्टर प्रशिक्षकों को पूर्व में राज्यस्तर के प्रशिक्षकों को द्वारा प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया । जिलास्तरीय मास्टर ट्र्ेनर्स द्वारा ग्रामस्तर पर गठित ग्रामसभा स्वास्थ्य ग्राम तदर्थ समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्र्ीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग एंव लोक स्वास्थ्य एंव यांत्रिकी विभाग की राज्यस्तरीय एंव राष्ट्र्ीय स्तरीय योजनाओं के बारे में बताया गया,एंव पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिए जानकारी उपलब्ध कराई गई।
प्रशिक्षण के अन्तर्गत किस प्रकार गर्भवती माता,नवजात शिशु की देख-रेख, व आस-पास की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए किस प्रकार कार्य किया जाना चाहिए।व्यक्गित् साफ-सफाई के बारे एवं स्वच्छ पेयजल के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई,एंव साथ ही ग्रामीण क्षैत्र के अन्तर्गत आने वाली किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी सदस्यों को दी गई। जिससे की घर परिवार एंव आस-पास की किशोरी बालिकाओं को समझाईश दे सकें। साथ ही तदर्थ समिति के गठन एंव कार्य व किस प्रकार बैठक का संचालन किया जाता है। समिति के उद्देश्यों एंव महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया। समय-समय पर परिष्ठ कार्यालय एंव खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालसोडा के डाॅ0एच एस सिसोदिया एंव राज्य प्रशिक्षक श्री गोपालशर्मा एंव श्री चन्द्रपालसिंह राठौर द्वारा प्रिशिक्षण का निरीक्षण किया गया। उक्त जानकारी प्रभारी खण्ड कार्यक्रम प्रबंध श्री अरिंवद परमार ने दी। हमारा स्वास्थ्य हमारा दायित्व प्राथमिक स्वास्थ्य केनद्र पालसोडा द्वारा बताया गया कि 180 ग्रामसभा स्वास्थ्य ग्राम तदर्थ समिति को ग्रामस्तर पर प्रशिक्षण प्रदान कर शासन कि योजनाओं एंव स्वास्थ्य के दायित्वों को विस्तृत से पहुंचाया गया है। जिससे स्वास्थ्य एंव अन्य सेवाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुंचा कर अधिकाधिक लोग शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकें।
जिला पंचायत की बैठक दस को
नीमच 4 अप्रेैल 2013,जिला पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक 10 अप्रैल 2013 को दोपहर 12 बजे एंव सामान्य प्रशासन समिति की बैठक दोपहर दो बजे जिला पंचायत सभा कक्ष अध्यक्ष श्री ईश्वरसिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में मछली पालन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला उद्योग एंव व्यापार केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। साथ ही जिला पंचायत को 13 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत परफार्मेन्स ग्रांट की द्वितीय किश्त की राशि से कार्यो के प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस.रण्दा ने सभी सदस्यों से इन बैठकों में उपस्थित होने का आगृह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें