उत्तराखंड की खबर (05 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

उत्तराखंड की खबर (05 अप्रैल)


मानसिक रूप से परेशान ने लगाई फांसी

देहरादून, 5 अप्रैल। मानसिक रूप से परेशान होकर सेलाकुई की एक निजी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने फांसी पर झूलकर अपनी जान दे दी। परिजनेंा के अनुसार उनके घर में रोज की ही तरह दिनचर्या शुरू हुई थी लेकिन शुक्रवार को सुबह इस हादसे ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है। बसंत विहार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामपुर क्षेत्र में 47 वर्षीय धमेंद्र दुबे अपने परिवार के साथ रहता है। सेलाकुइ की एक कंपनी मंे काम करने वाला धर्मेद्र आज रोज की ही तरह सोकर उठा। इस दौरान उसकी पत्नी अपने बच्चे को लेकर कुछ देर के लिए पड़ोस के एक मकान में चली गयी। नौ बजे जब वह लौटी तो उसने अपने कमरे का सामान बिखरा हुआ देखा जबकि एक कमरे का दरवाजा बंद था। पत्नी ने दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देख कर वह हैरान रह गयी। अंदर कमरे में उसका पति धमेंद्रपफांसी पर लटक रहा था। कुछ ही देर में सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहंुची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार मौके से हिंदी में लिखा एक सुसाईड नोट भी मिला है। पुलिस का कहना है कि यह सुसाईड नोट फोटो स्टेट है जबकि इसकी मूल प्रति कहां है यह पता नहीं चल पाया है। जिस प्रकार से सुसाइड नोट की फोटो कॉपी मिली है उससे लग रहा है कि धमेंद्र ने कल ही अपनी जान देने की ठान ली थी और आज सुबह मौका मिलते ही वह अपनी पत्नी के घर से जाते ही फांसी पर झूल गया।

दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

देहरादून, 5 अप्रैल । दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता का उत्पीड़न किया और उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। ससुरालियों को जब दहेज की मांग पूरी होती नजर नहीं आई तो उन्होंने बहू को इस कदर से परेशान करना शुरू किया कि विवाहिता अपने पति का घर छोड़ कर पिता के घर आ गयी है। महिला की शिकायत पर पति समेत अन्य ससुरालियांे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मसूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमी रेखा रावत ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका विवाह श्रीकोट श्रीनगर गढवाल निवासी उमेश सिंह के साथ हुआ था। शादी के समय उसके पिता ने अपनी क्षमतानुसार दान दहेज दिया था लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुराली उसे और अधिक दहेज लाने के लिए प्रताडित करने लगे। रेखा ने दहेज की यह मांग पूरी करने में अपने माता-पिता की असमर्थता जताई तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। कुछ दिन बाद ससुरालियों जुल्मांे से तंग आकर रेखा अपने पति का घर का छोड़ कर अपने पिता के पास आ गयी। पूजा की शिकायत पर उसके पति उमेश शर्मा सहित सास शांति देवी एवं अनय लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और आरोपियांे की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

कोतवाली की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया

देहरादून, 5 अप्रैल। शुक्रवार को सभी व्यवस्थाएं कोतवाली डालनवाला के निरीक्षण में ढर्रे पर पाई गयीं। नगर मजिस्टेªट हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को कोतवाली डालनवाला का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान कोतवाली की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। यहां व्यवस्थाओं की जांचने के बाद नगर मजिस्टेªट ने कोतवाली पुलिस को एक हजार रूपए का नगद पुरस्कार भी देने की घोषणा की। शुक्रवार को सुबह साढे दस बजे सिटी मजिस्टेªट कोतवाली डालनवाला पहुंचे। उन्होंने यहां मालखाने में असलहों का रिकार्ड तलब किया और हथियारों का रजिस्टर से मिलान किया। रिकार्ड अपडेट मिलने पर उन्होंने प्रसन्नता जताई। साथ ही रावत ने ड्यूटी चार्ट, हवालात, कर्मचारियों के क्वार्टर एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी सघनता से जायजा लिया।  रावत ने यहां महिला पुलिस कर्मियों से भी उनकी समस्याओं को लेकर बात की। अन्य पुलिसकर्मियांे द्वारा सामने रखी गयीं समस्याओं के निराकरण के उन्होंने निर्देश दिए। इस दौरान  रावत ने कहा कि थाने में आने वाले शिकायतकर्ता की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण होना चाहिए। कोतवाली की व्यवस्थाओं पर रावत ने संतोष व्यक्त करते हुए कोतवाली पुलिस को एक हजार रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

घर के बारह से टाटा सूमो चोरी

देहरादून, 5 अप्रैल । पटेलनगर क्षेत्र में वाहन चोरों ने घर के आगे खड़ी एक टाटा सूमो चोरी कर ली है। पुलिस ने अज्ञात चोरेां के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजारावाला निवासी अमित पंवार ने पटेलनगर पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया कि एक अप्रैल को वह चमोली से अपनी बुकिंग पूरी करके घर लौटे थे। उन्होंने अपनी टाटा सूमो को घर के आगे ही खड़ा कर अच्छी तरह से लॉक करके खड़ी की थी लेकिन जब सुबह वह पुनः अपने काम में जाने को तैयार हुआ तो घर के आगे खड़ा उसका वाहन चोरी हो चुका था। अमित ने इस बारे में आसपास भी पता लगाने का प्रयास किया लेकिन वाहन के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका। इस संबंध में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

शराब के ठेके को हटाने की मांग

देहरादून, 5 अप्रैल । क्षेत्रीय लोगों ने नेहरू कालोनी इलाके के मोहकमपुर में सड़क के किनारे स्थित अंग्रेजी शराब का ठेका हटाने के लिए बगावत का बिगुल बजाते हुए ठेेके के बाहर प्रदर्शन किया तथा चेतावनी दी कि अगर इस ठेके को जल्द न हटाया गया तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर हांेगे। शुक्रवार को सुबह मोहकमपुर इलाके के कई युवा अंग्रेजी शराब ठेके के बाहर पहुंचे और उन्होंने शराब ठेके को हटाने के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी विनोद बिष्ट का कहना था कि इलाके में शराब ठेका होने से अक्सर शराबी शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं और इस ठेके की वजह से सड़क के बाहर अक्सर जाम लग जाता है। उन्होंने कहा कि अगर यह ठेका जल्द न हटा तो इलाके के लोग धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। 

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का आंदोलन जारी
  • सरकार को जगाने के लिए किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

देहरादून, 5 अप्रैल । प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपनी मांगों के निदान के लिए अपने आंदोलन को जारी रखते हुए जन विरोधी नीतियों को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल को जारी रखते हुए प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे रहे, इस दौरान उन्होंने सरकार को जगाने के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। शुक्रवार को यहां पुराने रायपुर बस अडडे के पास अपनी मांगों के निदान के लिए धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है जिससे कर्मचारी आंदोलन करने के लिए विवश है, अब सरकार की नीतियों के खिलाफ आर पार की लडाई लडी जायेगी। वक्ताओं का कहना है लगातार उनका उत्पीड़न आश्वासन दिये जाने के बाद भी आज तक कार्यवाही नहीं हो पाई है। वक्ताओं ने कहा कि पिछले काफी समय से सरकार से अपनी मांगों के निदान के लिए आंदोलनरत है और कई बार वार्ता हुई और आश्वासन दिये गये लेकिन आज तक उन पर कार्यवाही नहीं की गई है। वक्ताओं ने कहा कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार एक जनवरी 2006 से अन्य वर्गों की भांति 5200-1800-20200 वेतनमान का वास्तविक लाभ एवं एसीपी का लाभ अन्य वर्गों की भांति एक सितम्बर 2008 से दिया जाना चाहिए। उनका कहना है कि प्रदेश में 52 हजार चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी दोहरी नीति को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और अन्य वर्ग की तरह यूपी के समान ग्रेड वेतन का लाभ कर्मचारियों को दिया जाना चाहिए। उनका कहना है कि इस प्रदेश में चाहे आचार संहिता लागू हो किन्तु अब यह कर्मचारी सरकार व शासन में बैठे अधिकारियों के समझौते पर विश्वास न करने के लिए विवश हो रहा है। प्रदेश का यह वर्ग बिना शासनादेश शासन द्वारा हड़ताल से वापस न जाने के निर्णय पर अपना मन बना चुका है। उनका कहना है कि इसी व्रफम को जारी रखते हुए आज कर्मचारी अपनी मांगों के लिए संघर्षरत है। वक्ताओं ने कहा कि वह उनकी मांगों के प्रति गंभीर नहीं है और अब सरकार के खिलाफ आर पार की लडाई लडी जायेगी। उनका कहना है कि सरकार के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी और इसके लिए रणनीति तैयार की जायेगी। उनका कहना है कि सरकार उनकी मांगों के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रही है जो चिंता का विषय है। वक्ताओं ने कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल को यथावत रखा जायेगा और इसके लिए कर्मचारियों ने कमर कस ली है। धरने व प्रदर्शन में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह नेगी, केके शुक्ला, राजेन्द्र थापा, सुभाष काम्बोज, रणबीर सिंह, विजय रावत, राजपाल सिंह, मनवर सिंह नेगी, गोविन्द बल्लभ, भूपेन्द्र सिंह रावत, पूरन सिंह, सुरेन्द्र सिंह भंडारी, राकेश मिश्रा, लाल सिंह, संतोष कुमार, रूपेश कुमार, विजय सिंह रावत, कृपाल सिंह, रणवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह नेगी, बनवारी सिंह रावत, आनंद सिंह रावत, प्रतिभा लक्ष्मी, मालती बिष्ट, आलोक शर्मा आदि शामिल थे।

तलवारों व चिमटों के साथ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

देहरादून, 5 अप्रैल । एसडीएम व भूमाफियओं द्वारा विकासखंड तहसील विकासनगर में संत समाज की जमीन खुर्द बुर्द करने से गुस्साये साधु संतों एवं शिवसैनिकों ने रैली निकालकर तलवारों व चिमटों के साथ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौंपा तो उन्होंने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। यहां शिवसैनिक व साधु संत दून चिकित्सालय चौक पर पहंुचे और वहां से रैली निकालकर जिला मुख्यालय कूच करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि संत समाज भारत मां की शान है और विश्व की सांस्कृतिक धरोहर है, यदि भारत वर्ष में ही संत समाज का अपमान प्रशासन व समाजिक तत्वों द्वारा होगा तो शिवसैनिक इसका जमकर विरोध करेंगे। वक्ताओं ने कहा कि भूमापिफयाओं व प्रशासनिक अधिकारियों के गठजोड से जिस प्रकार विकासनगर क्षेत्र में षडयंत्र किया गया है वह वास्तव में समाज में मनुष्य की तुच्छ मानसिकता है और ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाने की जरूरत है। वक्ताओं ने कहा कि यदि प्रशासन नहीं चेता तो इसे प्रदेश स्तर पर आंदोलित किया जायेगा और जरूरत पडने पर राष्ट्रीय नेताओं को दून में लाया जायेगा और प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि यदि सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो भ्रष्ट अधिकारियों व असामाजिक तत्वों का मुंह काला कर दंडित करने का काम किया जायेगा। इस दौरान शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, मनुज अरोडा सहित साध्ू संत मौजूद थे।

राशन की बंद पड़ी दुकानों को खुलाने को लेकर प्रदर्शन

देहरादून, 5 अप्रैल। आम आदमी पार्टी व गढ़ लोक मंच के कार्यकर्ताओं ने बंद पडी राशन की दुकानों को खोलने के लिए डीएसओ कार्यालय पहंुचकर जमकर प्रदर्शन करते हुए उनका घेराव किया और उन्हें डीएम कार्यालय तक जाने के लिए मजबूर किया, बाद में डीएम डा. बीवीआरसी पुरूषोत्तम से वार्ता की गई तो उन्होंने इन दुकानों को पास कर दिया, जिससे क्षेत्रवासियों ने जिलाध्किारी का आभार व्यक्त किया। शुक्रवार को यहां पार्टी व मंच के कार्यकर्ता डीएसओ कार्यालय पहंुचे और वहां पर उन्होंने जमकर प्रदर्शन करते हुए डीएसओ का घेराव किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नथुवावाला गांव में एक राशन की दुकान है जिसमें नौ हजार से ज्यादा यूनिट है और आठ साल पूर्व क्षेत्र की दो दुकानें बंद की जा चुकी है और आम आदमी राशन लेने के लिए घंटों लाइन पर खडा होता है लेकिन राशन नहीं मिल पाता है और लगातार दो तीन दिन तक लाइन में खडे होने के बाद कुछ ही राशन मिल पाता है। उनका कहना है कि कई बार डीएसओ कार्यालय जाने के बाद भी लगातार क्षेत्रवासियों को टाला जा रहा था और इससे गुस्सायें लोगों ने डीएसओ का घेराव किया और कहा कि जब तक ठोस निर्णय नहीं लिया जता काई भी यहां से नहीं जायेगा और काफी देर तक हंगामा करने के बाद डीएसओ कार्य को लेकर प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहंुचे और वहां पर जिलाधिकारी से वार्ता की गई और उसके बाद राशन की दुकान पास कर दी गई। इस दौरान जिला संयोजक संजय भटट, राजेश बहुगुणा, विलास चन्द, जीवन जोशी, सविता रमोला, रणजीत सिंह, सरोजनी बहुगुणा, पुष्पा देवी आदि मौजूद थे।

कैफे में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का ब्यौरा रखे संचालक: सिन्हा

देहरादून, 5 अप्रैल । साईबर कैफे संचालकों एवम् जनपद के समस्त थाना प्रभारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस उपमहानिरीक्षक देहरादून परिक्षेत्र अमित सिन्हा द्वारा पुलिस लाईन देहरादून में आयोजित की गयी। डीआईजी ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य प्रयोजन समस्त साईबर कैफे सचालकों को साईबर क्राइम के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि समस्त साईबर कैफे संचालकों को निर्देश दिये गये कि कैफे में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के बारे उसका नाम, पता, फोटोग्राफ एवम आई.डी पू्रफ स्कैन कर रिकार्ड रखना चाहिये। वर्तमान समय में साईबर कैफे सचालकों द्वारा एक मैनुवल रजिस्टर मंे ग्राहकों का रिकार्ड रखा जाता है, जिसमें कई बार खामिया जो कि अपडेट नहीं होता है। जिससे साईबर क्राइम से सम्बन्धित मामलों में कई परेशानियों का पुलिस को सामना करना पडता है। साईबर क्राइम से सम्बनिधत सभी साईबर कैफे सचालकों को आईटी एक्ट साईबर कैफे को दी गयी है, जिसमें हर एक साईबर कैपफे को स्वयं रजिस्टर रखना आवश्यक है जो साईबर क्राईम से सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम हेतु शिकंजा कसनें मे मदद मिलेगी। साईबर कैफे संचालकों कों एक डाटाबेस तैयार कर अपने ग्राहकों के बारे में विस्तृत जानकारी रखनी होगी। इस कार्यशाला में जनपद देहरादून के 70 साइबर कैपेफ संचालकों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।



(राजेन्द्र जोशी)

कोई टिप्पणी नहीं: