मेले में भोजन व्यवस्था की निविदाएं आमंत्रित
नीमच 5 अप्रेैल 2013,भादवामाता संस्थान द्वारा श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए भादवामाता में अन्न क्षैत्र संचालित किया जा रहा है। नवरात्रि मेले 11 से 20 अप्रैल 2013 तक मेले में भोजन व्यवस्था के सुचारू सम्पादन के लिए भोजन सामग्री तैयार कर पैकेट में श्रृद्धालुओं को उपलब्ध कराने के लिए भादवामाता संस्थान द्वारा निविदाएं आमंत्रित की है। इच्छुक व्यक्ति दस हजार रूपये के बैंक ड्र्ाफ्ट संस्थान अध्यक्ष के नाम सलग्न कर 6 अप्रैल को अपरान्ह तीन बजे तक अनुविभागीय अधिकारी एंव संस्थान सचिव नीमच के कार्यालय में प्रसतुत की जा सकती है।
समर्थन मूल्य पर 4386 मिट्र्ीकटन गेहूं खरीदी हुई
नीमच 5 अप्रैल 2013,नीमच जिले में किसानों की सुविधा एंव समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए कुल 17 खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए है। इन केन्द्रों पर अब तक 4386.76 मिट्र्ीकटन गेहूं खरीदा गया है। खरीदी विपणन केन्द्र नीमच 94.50 मेट्र्किटन , नीमच सिटी में 137.99 मेट्र्किटन, बघाना में 220.52 मेट्र्किटन, जवासा में 116.23 मेट्र्किटन, जीरन में 334.95 मेट्र्किटन, जावद विपणन केन्द्र 51.50 मेट्र्किटन, बावल पर 288.15 मिट्र्ीकटन ,मोरवन में 411.10 मिट्र्ीकटन, सरवानिया महाराज में 256.15 मेट्र्किटन, रतनगढ में 655.80 मिट्र्ीकटन , ताल में 114.75 मेट्र्किटन, मनासा में 512.03 मिट्र्ीकटन, मार्केटिंग मनासा में 174.65 ,कन्जार्डा में 122.30 मेट्र्किटन ,कुकडेश्वर में 171.20 मेट्र्किटन, महागढ में 402.45 मेट्र्किटन एंव रामपुरा में 286.49 मिट्र्ीकटन गेहूं खरीदा गया है।
टेक्सी किराए पर लेने हेतु निविदाएं आमंत्रित
नीमच 5 अप्रेैल 2013,कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला नीमच में अपराध नियंत्रण एंव प्रवर्तन कार्य के लिए वित्तीय वर्ष 2013-14 हेतु 16 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2014 तक की अवधि के लिए तीन बोलेरो जीप या समकक्ष वाहन को किराए पर लिया जाना है। इच्छुक व्यक्ति टैकसी ,मालिकों से मासिक आधार पर मुख्यालय पर फिक्स जार्च एंव मुख्यालय से बाहर उपलंभन कार्य हेतु प्रति किलोमीटर की दरों सील्ड निविदाएं 15 अप्रैल 2013 को दोपहर दो बजे तक आमंत्रित की गई है। प्राप्त निविदाएं इसी दिन दोपहर तीन बजे खोली जाएगी । विस्तृत जानकारी जिला आबकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट नीमच से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
मतदाता अब आॅनलाईन भी अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करा सकेंगे
- मतदाताओं की सुविधा के लिये वेब साइट बनाई गई
- वेब साइट में होंगी निर्वाचन से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ
नीमच 5 अप्रैल 2013,सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजयसिंह बघेल ने जानकारी दी कि मतदाताओं की जागरूकता एवं उनकी भागीदारी हेतु मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये मतदाताओं की सुविधा हेतु प्रदेश में जिला/तहसील स्तर पर मतदाता सुविधा केन्द्र बनाये गये हैं। प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील है कि सीईओ मध्य प्रदेश की वेबसाइट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद पर वर्ष 2013 की मतदाता सूची दी गई है, उसे देखकर मतदाता अपना नाम सूची में है या नहीं यह सुनिश्चित कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम अपने नाम एवं एपीआईसी कार्ड का नम्बर डालकर सर्च कर सकते हैं। यदि एपीआईसी कार्ड का नम्बर डालने से नाम नहीं आता है,तो आवेदक को फार्म नम्बर-6 भरकर अपना नाम डलवाना होगा। नाम जोड़ने व नवीन एपीआईसी कार्य 15 दिन में पूरे करने के निर्देश सभी मतदान केन्द्रों को दिये गये हैं। मतदाता सूची में नाम हो तथा पूर्व का एपीआईसी बना हुआ हो और यदि वह गुम या खराब हो गया हो, तो मतदाता आवेदन-पत्र भरकर तथा मात्र 25 रूपये का शुल्क अदा कर तुरन्त डुप्लीकेट एपीआईसी बनवा सकते हैं। मतदाता सुविधा केन्द्रों पर प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आवेदन हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यदि मतदाता का नाम पूर्व से मतदाता सूची में शामिल है और यदि मतदाता का विधानसभा क्षेत्र बदल गया है तो नवीन स्थान पर फार्म नम्बर-6 भरकर वे अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिये एक बीएलओ नियुक्त किया गया है। क्षेत्र के बीएलओ की समस्त जानकारी हेतु उक्त वेब साइट पर देखा जा सकता है। इंटरनेट की सुविधा मतदाताओं को निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदान की गई है। अब मतदाता घर बैठे इस सुविधा का उपयोग कर आॅन लाईन फार्म भर सकते हैं। वे इंटरनेट के माध्यम से ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद की वेब साइट खोलकर वेब साइट पर दिये पते पर सम्पर्क कर समस्त जानकारी प्राप्त एवं निवासरत् होने का वेरिफिकेशन कर सकते हैं। जिन आवेदकों के द्वारा आॅन लाईन फाॅर्म भरे गये हैं वे अपने फार्म का स्टेटस आॅन लाईन का आईडी नम्बर जो फार्म भरने के बाद जनरेट हुआ था, उस आईडी से सीईओ मध्य प्रदेश की वेब साइट पर विण्डो खोलकर देख सकते हैं। सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि 18 वर्ष से अधिक आयु होने पर आवश्यक रूप से अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कर निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी सक्रिय सहभागिता करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें