खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)


मानसिक रोगियों के लिए एकदिवसीय निःषुल्क षिविर का आयोजन आज

खंडवा (05 अप्रैल) - आज 06 अप्रैल को जिला चिकित्सालय ख्ंाडवा मे मानसिक रोगियों के लिए एक दिवसीय निःषुल्क षिविर का आयोजन प्रातः 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जावेगा। जिसमें डाॅ0 जितेन्द्र जेैन एम0डी0 आर्थोपैडिक, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेष व्दारा ईलाज किया जावेगा। कलेक्टर नीरज दुबे ने अपील की है कि जिले के अधिक से अधिक मरीज जिला चिकित्सालय पहुॅचकर षिविर मे ईलाज करवाये। 

कॅरियर काउन्सिलिंग योजनान्तर्गत आवेदन पत्र आंमत्रित

खंडवा (05 अप्रैल) - जिला रोजगार कार्यालय, खण्डवा द्वारा कैरियर काउन्सिलिंग योजनान्तर्गत वर्ष 2013-14 के लिये काउन्सलर्स का पेनल तैयार करने हेतु मनोवैज्ञानिक एवं विषय विषेषज्ञों से 10 अप्रैल, 2013 तक आवेदन पत्र आंमत्रित किये गये हैं। कलेक्टर नीरज दुबे की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयनित मनोवैज्ञानिक एवं विषय विषेषज्ञों को निर्धारित दिवसों में काउन्सलिंग कार्य हेतु आंमत्रित किया जायेगा एवं निर्धारित मानदेय दिया जायेगा। मनोवैज्ञानिक हेतु अनिवार्य योग्यता मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री या मनोविज्ञान पी.जी. डिप्लोमा एवं विषय विषेषज्ञ के लिये संबंधित विषय में विषेषज्ञता एवं मार्गदर्षन के क्षेत्र में अनुभव होना चाहिये। इच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जिला रोजगार अधिकारी, खण्डवा से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

सीईओ ने किया ग्राम पंचायतों के कार्यों का निरीक्षण
  • उपयंत्री को दिये निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुधारने के निर्देश

खंडवा (05 अप्रैल) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा तरूण कुमार पिथौड़े द्वारा गत् दिवस पंधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बगमार, टाकलीकला, टेमीखुर्द, जामलीकला आदि का भ्रमण कर पंच परमेश्वर योजना, पेयजल व्यवस्था, राजीव गांधी सेवा केन्द्र के कार्यो का निरीक्षण किया गया। सी.ई.ओ. श्री पिथौड़े द्वारा ग्राम पंचायत बगमार में मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन राजीव गांधी सेवा केन्द्र का निरीक्षण कर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत टाकलीकला एवं जामलीकला में पंच-मरमेश्वर योजना अंतर्गत निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया गया एवं कार्य की गुणवत्ता से अप्रसन्नता जाहिर करते हुए संबंधित उपयंत्री पन्नालाल पटेल को कार्य में सुधार करने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत टाकलीकला में मनरेगा अंतर्गत बनने वाले ग्रेवल मार्ग में विवाद की स्थिति होने पर सी.ई.ओ. द्वारा ग्रामीणांे के साथ विवादित स्थल का निरीक्षण किया गया एवं   सी.ई.ओ. जनपद पंधाना को 7 दिवस में विवाद का निराकरण कर कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिये गये। टाकलीकला में ही ग्रामीणांे द्वारा पेयजल समस्या से सी.ई.ओ. जिला पंचायत को अवगत कराया गया। जिस पर सी.ई.ओ. द्वारा जनपद सी.ई.ओ. एवं ग्राम पंचायत सचिव को तीन दिवस के भीतर पेयजल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत टेमीखुर्द में मनरेगा अंतर्गत निर्मित सीमेंट कांक्रीट मार्ग का निरीक्षण किया गया एवं कार्य की गुणवत्ता से संतुष्टि जाहिर की गई। भ्रमण के दौरान सी.ई.ओ. जिला पंचायत द्वारा निर्माण कार्यों को समय-सीमा में एवं गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

इंदिरा आवास की प्रतिक्षा सूची पर आपत्ती दर्ज कराने की समय सीमा तय

खंडवा (05 अप्रैल) - जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में इंदिरा आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2013-14 हेतु पात्र हितग्राहियों की प्रतिक्षा सूची को चस्पा किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए सी.ई.ओ. जिला पंचायत तरूण कुमार पिथौड़े द्वारा बताया गया कि जिस किसी ग्रामीण को उक्त प्रतिक्षा सूची के सम्बन्ध में कोई आपत्ती हो, वह अपनी आपत्ती जनपद पंचायत मुख्यालय पर 10 अप्रैल, 2013 तक दर्ज करवा सकते हैं। समय-सीमा उपरांत दर्ज करवाई गयी किसी भी आपत्ती को मान्य नही किया जावेगा। प्राप्त आपत्तियों का निराकरण पाँच दिवस में जनपद पंचायत द्वारा किया जाकर पुनः नवीन प्रतिक्षा सूची जारी की जावेगी एवं उसी के आधार पर वर्ष 2013-14 मंे हितग्राहियों को इंदिरा आवास से लाभन्वित किया जावेगा।


श्री सिंगाजी ताप विद्युत परिय्ाोजना खण्डवा की प्रथम इकाई द्वारा जुलाई 

  • माह में  ६॰॰ मेगावाट बिजली का उत्पादन प्रारंभ कर दिय्ाा जाएगा
  • मुख्य्ासचिव श्री परशुराम ने  परिय्ाोजना के विभिन्न स्थलों का अवलोकन किय्ाा


खंडवा (05 अप्रैल) - खण्डवा जिला मुख्य्ाालय्ा से लगभग ४२ किलोमीटर की दूरी पर स्थित जिले के ग्राम दोगलिय्ाा में मध्य्ाप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी द्वारा ६७ अरब ६॰ करोड रूपय्ो की लागत से श्री सिंगाजी ताप विद्युत परिय्ाोजना स्थल पर स्थापित की जा रही ६॰॰-६॰॰ मेगावाट विद्युत की दो य्ाुनिटों के निर्माण कायर््ाों की प्रगति का अवलोकन आज प्रदेश के मुख्य्ा सचिव श्री आर.परशुराम ने किय्ाा। श्री परशुराम ने परिय्ाोजना स्थल के विभिन्न स्थानों पर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत हुए।  मुख्य्ा सचिव श्री परशुराम ने परिय्ाोजना स्थल का भ्रमण करने के पश्चात परिय्ाोजना से संबंधित सभी संस्थाओं की आय्ाोजित संय्ाुक्त बैठक में कायर््ाों की कायर््ावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के दौरान य्ाोजना की प्रगति की जानकारी देते हुए बताय्ाा गय्ाा कि परिय्ाोजना की प्रथम इकाई द्वारा जुलाई २॰१३ माह में ६॰॰ मेगावाट विद्युत का उत्पादन प्रारंभ कर दिय्ाा जाएगा और इसके तुरन्त बाद आगामी माहों में भी द्वितीय्ा इकाई द्वारा भी ६॰॰ मेगावाट बिजली का उत्पादन प्रारंभ किय्ाा जा सकेगा।

मुख्य्ा सचिव श्री परशुराम ने परिय्ाोजना से संबंधित सभी कायर््ाों को करने के लिय्ो निर्धारित की गय्ाी कायर््ाय्ाोजना के तहत कायर््ा सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधितों को दिय्ाा। समीक्षा बैठक में प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य्ा सचिव एंटोनी डिसा, प्रमुख सचिव ऊर्जा मोहम्मद सुलेमान, मुख्य्ामंत्र्ाी के सचिव विवेक अग्रवाल, खण्डवा जिला कलेक्टर नीरज दुबे के साथ साथ परिय्ाोजना से संबंधित इकाईय्ाों एवं संबंधित विभागों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। मध्य्ाप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी द्वारा श्री सिंगाजी ताप विद्युत परिय्ाोजना के तहत खण्डवा जिले के ग्राम दोगलिय्ाा में दो चरणों में परिय्ाोजना का क्रिय्ाान्वय्ान किय्ाा जा रहा है।  प्रथम चरण में ६७ अरब ५॰ करोड रूपय्ो की लागत से दो इकाइय्ाों के तहत ६॰॰-६॰॰ मेगावाट के मान से कुल १२॰॰ मेगावाट बिजली का उत्पादन किय्ाा जाना है। इस परिय्ाोजना के तहत मेन पावर ब्लाक (बाय्ालर, टरबाईन, जनरेटर) का कायर््ा मेसर्स भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, नई दिल्ली के द्वारा तथा संय्ांत्र्ा का शेष कायर््ा मेसर्स लारसर एण्ड टूब्रो बड़ोदरा के द्वारा किय्ाा जा रहा है। इसी प्रकार रेल परिवहन प्रणाली के तहत निर्माण कायर््ा बीड रेल्वे स्टेशन से परिय्ाोजना स्थल तक एवं सुरगांव बजारी से बीड स्टेशन तक मेसर्स राईट्स लिमिटेड नागपुर द्वारा किय्ाा जा रहा है।

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा य्ाूनिट क्रमांक एक में बाय्ालर ड्रम को स्थापित किय्ाा जा चुका है। य्ाूनिट क्रमांक दो के बाय्ालर ड्रम को भी निर्धारित स्थान पर स्थापित किय्ाा जा चुका है। दोनों य्ाूनिटों में इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसीपिटेटर का इरेक्शन प्रगति पर है। य्ाूनिट एक के कन्डेन्सर एवं टरबाईन इरेक्शन का कायर््ा पूर्णता की ओर है तथा य्ाूनिट दो के कन्डेन्सर एवं इरेक्शन का कायर््ा प्रगति पर है। इसी प्रकार पावर हाऊस के बिलिं्डग स्ट्रक्चर का निर्माण कायर््ा भी प्रगति पर है।  लारसन एण्ड टूब्रो बडोदरा के द्वारा चिमनी के शैल का निर्माण कायर््ा पूर्ण किय्ाा जा चुका है। राॅवाटर  इन्टेक बैल, संबंधित पुलों एवं पाइप लाइनों, राॅवाटर रिजरवाय्ार का निर्माण कायर््ा भी पूर्ण हो चुका है। काम्प्रेशर हाऊस का निर्माण कायर््ा पूर्ण हो चुके हैं। इसी प्रकार संय्ांत्र्ा से संबंधित सभी कायर््ा तीव्र गति से पूर्णता की ओर है।

परिय्ाोजना के तहत रेल परिवहन प्रणाली स्थापित करने का कायर््ा भी तीव्र गति से चल रहा  है। बीड रेल्वे स्टेशन से परिय्ाोजना स्थल तक के चार रेल पुलों का निर्माण हो चुका है।  करकरीय्ाा नाले पर पुल निर्माण, रेल ओवर ब्रिज का निर्माण का कायर््ा प्रगति पर है। रेल ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन का निर्माण कायर््ा पश्चिम मध्य्ा रेल्वे द्वारा कराय्ाा जा रहा है। मेसर्स राईट्स द्वारा सिंगनलिंग एवं ट्रेफिकिंग का कायर््ा करवाय्ाा जा रहा है। इसी प्रकार सुरगांव बॅजारी स्टेशन से बीड स्टेशन तक रेल परिवहन प्रणाली का कायर््ा दोनों छोर से एक साथ कराय्ाा जा रहा है।  पुलों का निर्माण कायर््ा प्रगति पर है। रेल ओवर एण्ड इलेक्ट्रिफिकेशन के निर्माण कायर््ा पश्चिम मध्य्ा रेल्वे द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव ने किया गेहूँ खरीदी का निरीक्षण

खंडवा (05 अप्रैल) - प्रदेश के मुख्य सचिव आर.परशुराम ने आज खंडवा जिले के ग्राम भगवानपुरा में गेहूँ खरीदी कार्य का निरीक्षण किया। अपर मुख्य सचिव एंटोनी डिसा भी इस दौरान उपस्थित थे। मुख्य सचिव श्री परशुराम आज हैलीकाॅप्टर द्वारा दोपहर 12 बजे सिंगाजी थर्मल पाॅवर पहुँचे। निकट के ग्राम भगवानपुरा में उन्होंने गेहूँ खरीदी के शासकीय केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से चर्चा की और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। किसानों से उन्होंने भुगतान आदि की भी जानकारी ली। केन्द्र में उपस्थित किसानों ने उन्हें संतोषपूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी दी। मौके पर मौजूद कलेक्टर नीरज दुबे ने बताया कि जिले में 69 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। अभी तक 13 हजार 668 किसानों से 75 हजार 600 मैट्रिक टन गेहूँ खरीदा जा चुका है। अभी तक किसानों के खाते में 90 करोड़ 54 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। मुख्य सचिव श्री परशुराम ने भगवानपुरा में किसानों को संबोधित भी किया और कहा कि शासन चाहता है कि किसानों को गेहूँ खरीदी में जरा भी परेशानी नहीं हो। उन्होंने किसानों को निःशुल्क खसरा नकलें भी प्रदान की। किसान सर्व श्री तुकाराम, नरसिंह, अमृतलाल और कोटवार कालूराम ने मुख्य सचिव से खसरा नकल प्राप्त की। भ्रमण के दौरान कलेक्टर नीरज दुबे, पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, सी.इ्र्र.ओ. जिला पंचायत तरूण पिथौड़े, अपर कलेक्टर आर.आर.भोंसले एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।





कोई टिप्पणी नहीं: