फरार आरोपियों पर पुरष्कार घोषित
छतरपुर/05 अप्रैल/पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए द्वारा एससी-एसटी एवं आम्र्स एक्ट में फरार आरोपियों क्रमशः दिदवारा थाना जुझारनगर निवासी पप्पु मुसलमान तनय रमजान एवं अंबेडकर नगर थाना सिविल लाइन्स, छतरपुर निवासी लोकेन्द्र वर्मा तनय गोविंददास वर्मा उम्र 24 वर्ष की गिरफ्तारी पर एक-एक हजार रूपये की ईनामी राशि घोषित की गई है। उक्त दोनों अपराधी घटना दिनांक से ही फ्रारी काट रहे हैं। गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास नाकाम रहने एवं जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर ईनामी राशि घोषित की गई है। ऐसा व्यक्ति, कर्मचारी व अधिकारी जो कि इन अपराधियों को गिरफ्तार करेगा अथवा गिरफ्तारी की सटीक सूचना देगा, उसे पुरष्कृत किया जायेगा।
आज महाराजपुर आयेंगे कृषि मंत्री डाॅ. कुसमरिया
छतरपुर/05 अप्रैल/प्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डाॅ. रामकृष्ण कुसमरिया 6 अप्रैल को सकौर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे महाराजपुर आयेंगे। आप यहां गणमान्य नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करने के पश्चात् सायं 6 बजे सकौर के लिये प्रस्थान करेंगे।
बुजुर्ग तीर्थ यात्री जगन्नाथपुरी एवं रामेश्वरम् की तीर्थ यात्रा पर जायेंगे
छतरपुर/05 अप्रैल/राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के तीर्थ यात्रियों को तीर्थ यात्रा का सुअवसर लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में 21 से 26 अप्रैल तक जगन्नाथपुरी की तीर्थ यात्रा में 212 तीर्थ यात्री प्रस्थान करेंगे, जिसके लिये आवेदन पत्र 12 अप्रैल तक संबंधित तहसील कार्यालय में प्राप्त किये जायेंगे। तीर्थ स्थान जगन्नाथपुरी की अगली यात्रा 28 अप्रैल से 3 मई तक प्रस्तावित है। जगन्नाथपुरी की इस चैथी यात्रा में 216 तीर्थ यात्री प्रस्थान करेंगे। इसके लिये आवेदन 16 अप्रैल तक प्राप्त किये जा सकेंगे। 29 अप्रैल से 4 मई तक रामेश्वरम् की तीर्थ यात्रा हेतु 218 तीर्थ यात्रियों का लक्ष्य तय किया गया है। रामेश्वरम् की इस यात्रा के लिये आवेदन पत्र पूर्व में ही प्राप्त किये जा चुके हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा द्वारा समस्त तहसीलदारों को आवेदकों के आवेदन फाॅर्म एवं सहमति फाॅर्म प्राप्त कर समय सीमा के भीतर कलेक्टर कार्यालय भिजवाने के निर्देश दिये गये हैं।
किसान समृद्धि योजना 20 अप्रैल तक लागू रहेगी
छतरपुर/05 अप्रैल/राज्य शासन के निर्णयानुसार म0प्र0 पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा स्थायी कृषि पंप उपभोक्ताओं को 28 फरवरी 2013 की स्थिति में लंबित विद्युत देयकों में छूट प्रदान करने के उद्देश्य से किसान समृद्धि योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत बकाया एरियर्स में शामिल सम्पूर्ण सरचार्ज राशि को माफ कर दिया गया है। उपभोक्ताओं द्वारा केवल उर्जा प्रभार की मूल राशि का 50 प्रतिशत् जमा करने पर शेष 50 प्रतिशत् राशि राज्य शासन द्वारा अनुदान के रूप में कंपनी को प्रदान की जायेगी। पूर्व में इस योजना की अवधि 31 मार्च 2013 तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 अप्रैल 2013 तक कर दिया गया है।
किसान समृद्धि योजना के अतिरिक्त स्थायी कृषि पंप उपभोक्ताओं के लिये 1 अप्रैल 2013 से फलेट रेट योजना भी लागू की गई है। इस योजना के तहत किसानों को 1200 रूपये प्रति हार्सपावर की दर से बिजली का बिल भुगतान करने की सुविधा प्रदान की गई है। उपभोक्ता वर्ष के अप्रैल एवं अक्टूबर माह में 600 रूपये प्रति हार्सपावर के मान से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। विद्युत देयकों की शेष राशि का भुगतान शासन द्वारा निर्धारित टेरिफ के अनुसार किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिये कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की फयूल कास्ट एडजेस्टमेंट की राशि भी शासन द्वारा वहन करने का निर्णय लिया गया है।
स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे प्रभारी मंत्री श्री खटीक
छतरपुर/05 अप्रैल/म0प्र0 शासन के अनुसूचित जाति तथा आदिम जाति कल्याण राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरिशंकर खटीक 6 अप्रैल को प्रातः 10 बजे छतरपुर से प्रस्थान कर 11 बजे राजनगर आयेंगे। यहां 11 से 1 बजे तक स्थानीय एवं विकास दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर 1.30 बजे पन्ना के लिये प्रस्थान करेंगे। श्री खटीक रात्रि विश्राम सर्किट हाउस छतरपुर में करेंगे। आप 07 अप्रैल को प्रातः 09 बजे छतरपुर से शाहगढ़ जिला सागर के लिये प्रस्थान करेंगे।
सीताराम कालोनी मे दहषत का माहोल पैदा करने वाले सभी आरोपी गिरफतार-
छतरपुर. . जिला पुलिस की कार्यबाही दिनाॅक 21.02.2013 केा फरियादी सुरेन्द्र मिश्राा पिता मुरलीधर मिश्रा निवासी सिद्वेष्वर मंदिर के पीछे छतरपुर मे सिटी कोतवाली छतरपुर मे रिर्पोट दर्ज करायी थी कि षाम करीब 19ः45 वजे अज्ञात 8-9 नफर लडके कट्टा रोड व तलवार लिये आऐ रास्ते से ईटे उठाकर फरियादी ेके चेनल गेट पर मारने लगे इसने मना किया तो उन्होने उसकी मारपीट की जिससे उसके वाये हाथ के अंगूठे व सीने मे चोट लगी एवं सामने रखी मारुति वेन को छतिग्रस्त कर भाग गये। रिर्पोट पर केातवाली छतरपुर मे अप0 क्र0 68/13 धारा 147, 148, 149, 294, 506 बी, 323, 323, 451, 427, ता.हि कायम कर विेवेचना मे लिया गया। दौरान विवेेचना पाया गया कि फरियादी सुरेन्द्र मिश्रा घटना के पूर्व आरोपी राषू सिह की अवैध रेत खदान पर पहुचा था एवं खनिज अधिकारी के द्वारा राषू सि हके विरुद्व खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी थी, इसी रंजिस केा लेकर दिनाक 21.02.13 को राषू सिह अपने साथियेा बावी महाजन, सचिन मिश्रा, डिक्की सिह, आकाष ठाकुर, लकी सेानकिया, रिन्कू रैेकवार, विक्की विल्थरे, के साथ मिलकर घटना घटित कर दहषत का माहोल पैदा किया।
मामले के आरोपी राषू सिह उर्फ अवधेष प्रताप सिह पिता पूरन सिह चैहान , सचिन उर्फ सच्चू उर्फ अवधेष मिश्रा पिता भगवत प्रसाद मिश्रा, उम्र 17 वर्ष, बाबी उर्फ अनुराग महाजन पिता विनोद महाजन उम्र 19 वर्ष, रिन्कू उर्फ भूपेन्द्र रैकवार पिता मुन्नालाल रैकवार उम्र 16 वर्ष विपिन विल्थरे पिता बीरेन्द्र विल्थरे 22 वर्ष निवासी सीताराम कालोनी, विक्की उर्फ व्रिजेन्द्र सिह पिता मंगल सिह तोमर 18 वर्ष नि विष्णुविहार कालोनी, लकी सेानकिया उर्फ विवके पिता भूपेन्द्र सोनकिया 24 वर्ष नि चोवे कालोनी, आकाष सिह पिता अजय सिह 17 वर्ष फोलादी कलम छतरपुर से घटना मे प्रयुक्त कट्टा, तलवारे, डण्डा, मेाटर साइकिले जप्त कर गिरफतार किया जाकर न्यायलय पेस किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें