गरीबी रेखा सूची से हटाये जायें अपात्रों के नाम: कलेक्टर
- राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
छतरपुर/06 अप्रैल/गरीबी रेखा सूची में जिन अपात्र व्यक्तियों के नाम जुड़े हुये हैं और अभी तक नहीं हटाये गये हैं तो उनके नाम हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित् करें। नाम हटाये जाने के सर्वे का कार्य अप्रैल एवं मई माह में अभियान के रूप में किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि गरीब हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित् करें। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि चैपालों का आयोजन निरंतर जारी रखा जाये। उन्होंने कहा कि तहसीलदारों द्वारा पात्र हितग्राहियों के ही बीपीएल एवं अंत्योदय राशनकार्ड जारी किये जायें। उन्होंने कहा कि शालाओं में मध्यान्ह भोजन पकाने के लिये नियुक्त रसोइयों को एसडीएम के अनुमोदन से ही हटाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि रसोइयों द्वारा मध्यान्ह भोजन स्कूल भवन पर ही बनवाया जाये। उन्होंने रसोइयों का मानदेय भी समय पर दिलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधूरे निर्माण कार्यों को ग्राम पंचायत के निर्माण एजेंसी होने पर सरपंचों के माध्यम से पूरा कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की निरंतर समीक्षा करते रहें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं एवं विकास कार्यों के क्रियान्वयन में राजस्व अधिकारी अपनी महती भूमिका निभाते हुये उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। बैठक में उन्होंने विभिन्न राजस्व कार्यों की समीक्षा कर समय पर कार्य पूरे करने के निर्देश दिये। उन्होंने लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भावना वालिम्बे, एडीएम श्री जे के श्रीवास्तव, श्री गिरीश शर्मा सहित एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
त्रुटिरहित एवं फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश
छतरपुर/06 अप्रैल/आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची को राजस्व अधिकारियों द्वारा त्रुटिरहित करने की कार्यवाही की जाये। जिन मतदाताओं के सूची में फोटो नहीं हैं, उनके फोटो शीघ्र एकत्रित किये जायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने शनिवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान दिये। उन्होंने मतदाताओं के मोबाइल नंबर भी एकत्रित करने के निर्देश दिये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गिरीश शर्मा ने बैठक में कहा कि जिले में मतदाता सूची को त्रुटिरहित करने के लिये मतदाता सहायता केंद्रों की स्थापना की गई है। उन्होंने मतदाता सहायता केंद्रों को प्रभावी एवं आकर्षक बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी मतदाता सूची त्रुटिरहित करने के संबंध में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित् करें। निर्वाचन के निर्देशों को संभालकर रखें। छूटे हुये मतदाताओं के फोटो बीएलओ के माध्यम से एकत्रित कराने में कोई लापरवाही न बरती जाये। मतदाता हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1950 का भी अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करायें।
व्यापारी मैन्युली सी फाॅर्म का उपयोग न करें
छतरपुर/06 अप्रैल/वाणिज्यिक कर आयुक्त, इंदौर के निर्देशानुसार नौगांव वृत्त के वाणिज्यिक कर अधिकारी द्वारा समस्त व्यवसाईयों को वर्तमान में मैन्युली सी फाॅर्म उपयोग न करने की सलाह दी गई है। कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी किये गये इन फाॅर्मों को वाणिज्यिक कर अधिकारी कार्यालय, नौगांव में जमा करना अनिवार्य है।
गेहूं खरीदी केंद्रों के ग्रामों में संशोधन
छतरपुर/06 अप्रैल/कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने रबी सीजन वर्ष 2013-14 के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्र बनाये गये घुवारा एवं बूदौर में शामिल ग्रामों की सूची में संसोधन किया है। इसके अंतर्गत अब गेहूं खरीदी केंद्र घुवारा में घुवारा, कुटौरा एवं हलमउ ग्रामों को शामिल किया गया है। इसी प्रकार बूदौर खरीदी केंद्र में बूदौर, पुरा, चंदौली, कुडैला, बडेरा एवं बछरावनी ग्राम शामिल किये गये हैं।
प्रेरणा अभियान के तहत परिवार नियोजन आॅपरेशन होंगे
छतरपुर/06 अप्रैल/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी ने वर्ष 2013-14 के दौरान सिविल सर्जन को अप्रैल, मई एवं जून माह में प्रेरणा अभियान के तहत शिविर लगाकर दंपत्तियों की नसबंदी करवाने के निर्देश दिये हैं। माह अप्रैल में लगने वाले नसबंदी शिविरों की तिथियां तय कर दी गयी हैं। जिसके तहत नसबंदी आॅपरेशन के लिये 8 अप्रैल को लौंड़ी, बारीगढ़, बमीठा, राजनगर, गुलगंज एवं बिजावर में शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार 10 अप्रैल को लौंड़ी, चंदला, झमटुली, बसारी, भगवां, घुवारा, गुलगंज एवं बड़ामलहरा, 11 अप्रैल को सरवई, गौरिहार, राजनगर, खजुराहो, रामटौरिया एवं घुवारा, 13 अप्रैल को नौगांव, हरपालपुर, कर्री, विक्रमपुर, बड़ामलहरा एवं बक्स्वाहा, 15 अप्रैल को बारीगढ़, गौरिहार, ईशानगर, जिला चिकित्सालय, सटई एवं किशनगढ़, 17 अप्रैल को लौंड़ी, चंदला, बमीठा, राजनगर, भगवां, घुवारा, गुलगंज एवं बिजावर, 18 अप्रैल को सरवई, गौरिहार, रामटौरिया, बिजावर, गुलगंज एवं बड़ामलहरा, 20 अप्रैल को नौगांव, गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, चंद्रनगर एवं खजुराहो, 22 अप्रैल को लौंड़ी, बारीगढ़, झमटुली, बसारी, बड़ामलहरा, बक्स्वाहा एवं सटई, 25 अप्रैल को ईशानगर, जिला चिकित्सालय, बाजना, गुलगंज एवं बिजावर, 27 अप्रैल को नौगांव, हरपालपुर, रामटौरिया एवं घुवारा तथा 29 अप्रैल को लौंड़ी, गौरिहार, बमीठा, राजनगर, सटई एवं बिजावर में इन शिविरों का आयोजन होगा। सीएमएचओ डा. चतुर्वेदी ने बताया कि शिविर प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक संचालित रहेंगे। उन्होंने पात्र दम्पत्तियों से इन शिविरों का लाभ उठाकर परिवार कल्याण कार्यक्रम में सहभागी बनने की अपील की है।
ममता अभियान का शुभारंभ 11 अप्रैल को
छतरपुर/06 अप्रैल/राज्य शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये ममता अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं सकल प्रजनन दर में कमी लाना है। इसका शुभारंभ राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 11 अप्रैल को होगा। मैदानी स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ग्राम आरोग्य केंद्रों पर मातृ एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं तथा परिवार कल्याण सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित् करना होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी ने बताया कि वर्ष 2013-14 मातृ एवं बाल स्वास्थ्य पर केंद्रित किया गया है। उन्होंने समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूर्ण निष्ठा के साथ ममता अभियान के लक्ष्यों की प्राप्ति में सहयोग करने की अपेक्षा की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें