खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 अप्रैल 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 अप्रैल)


वाहन हेतु निविदाएँ आमंत्रित

खंडवा (06 अप्रैल) - कार्यालय जिला आबकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अपराध नियंत्रण पर प्रवर्तन कार्य हेतु तीन वाहन हेतु निविदायें आमंत्रित की गई है। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित शुल्क 200 रूपये जमा कर निविदा फार्म कार्यालय समय में कार्यालय से 9 अप्रैल, 2013 को प्रातः 11 बजे तक प्राप्त कर दोपहर 2 बजे तक उक्त कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।  प्राप्त निविदायें उक्त तिथि को शाम 5 बजे खोली जावेगी। अधिक जानकारी जिला आबकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। 

अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा नारायण सिंह बंजारा का भ्रमण कार्यक्रम

खंडवा (06 अप्रैल) - राज्य मंत्री दर्जा एवं अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण नारायण सिंह बंजारा 8 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे सोनखेड़ी से  प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे खंडवा आयेंगे एवं सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 1ः30 बजे विमुक्त बंजारा समाज के विश्व बंजारा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे खंडवा से तेलीबट टांडा तहसील जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा के लिये प्रस्थान करेंगे। 

प्रशिक्षण के माध्यम से दी जा रही है ई-एफ.एम.एस. की जानकारी

खंडवा (06 अप्रैल) - महात्मा गंाधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत एक अप्रेल से ई-एफएमएस इलेक्ट्राॅनिक फण्ड मैनेजमेंट सिस्टम प्रणाली लागू की गई है। उक्त प्रक्रिया से मैदानी अमले को प्रशिक्षित करने हेतु जिले की समस्त जनपद पंचायतों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जा रहा है। योजनांतर्गत मजदूरों को तथा कार्यों पर सामग्री व्यय करने हेतु ग्राम पंचायतों को अन्य क्रियान्वयन एजेंसियों को समय-समय पर राशि की आवश्यकता होती है। योजनांतर्गत समय पर मजदूरी भुगतान करना एवं समस्त क्रियान्वयन एजेंसियों केे पास भुगतान हेतु पर्याप्त राशि होना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही योजनांतर्गत अनुपयोगी राशि (फण्ड पार्किंग) के कारण जिले तथा राज्य को राशि मिलने में होने वाली असुविधा से बचने के लिये जिला एवं राज्य स्तर पर पर्याप्त राशि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये इलेक्ट्राॅनिक फण्ड मैनेजमेंट सिस्टम को प्रारंभ किया गया है। 

मनरेगा की मजदूरी दर में वृद्धि

खंडवा (06 अप्रैल) - महात्मा गंाधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत राज्य स्तर पर 1 अप्रेल 2013 से अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर में वृद्धि करते हुये राशि रूपए 146 प्रतिदिन स्वीकृत की गई है। इससे पूर्व मनरेगा अंतर्गत अकुशल मजदूरी दर 132 रूपये प्रति दिवस थी।

मानसिक रोगियों के लिये निःशुल्क शिविर का हुआ आयोजन 

खंडवा (06 अप्रैल) - जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला चिकित्सालय खण्डवा में आज 6 अप्रैल को एक दिवसीय जिला स्तरीय मानसिक रूप से पीडि़त मरीजों के उपचार हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 76 मानसिक रूप से पीडि़त मरीजों का परीक्षण एवं उपचार डाॅ.जितेन्द्र जैन एम.एस. आर्थोपैडिक विशेषज्ञ इलाहाबाद उत्तर प्रदेश तथा डाॅ. क्रंाति भूषण गौर व्दारा किया गया। शिविर में उपस्थित अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के सचिव सीताराम अग्रवाल का पूर्ण सहयोग रहा है।  



कोई टिप्पणी नहीं: