उत्तराखंड की खबर (08 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 अप्रैल 2013

उत्तराखंड की खबर (08 अप्रैल)


नामांकन प्रक्रिया शुरू

देहरादून, 8 अप्रैल। राजधानी देहरादून सहित पूरे प्रदेश में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर निगम और निकाय चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी। नामांकन को लेकर सोमवार सुबह से ही कचहरी परिसर में गहमा-गहमी देखने को मिली। यह नामंाकन प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 अप्रैल तक जारी रहेगीे। मेयर पद के प्रत्याशी से लेकर सभासद और नगर पालिका अध्यक्ष तथा सदस्यों के लिए होने वाले नामांकन प्रक्रिया में किसी तरह की असुविधा या परेशानी न हो इसके लिए जिलाप्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है। मेयर पद के प्रत्याशी न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में नामांकन करायेंगे वहीं पार्षद पद के प्रत्याशी न्यायालय सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय अपर आयुक्त, न्यायालय एसडीएएम सदर और न्यायालय एसडीएम मसूरी में अपना नामांकन करा सकेंगे। हर कार्यालय में 15 सभासदों के नामांकन की व्यवस्था की गयी है। जिला प्रशासन द्वारा बूथों के चिन्हिकरण से रिटर्निग आफिसर तक नियुक्त कर दिये गये है जिसे यह चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहे।

योग्य, ईमानदार और पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को मिले टिकट: रमन

देहरादून, 8 अप्रैल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन ने अपील की है निकाय चुनाव में योग्य और ईमानदार और पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया जाए। सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कमलेश रमन ने कहा कि पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधयकों व दिनेश अग्रवाल एवं राजकुमार से भी मिलकर अपनी बात कह चुकी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के जो कार्यकर्ता दिन रात पार्टी के लिए जो मेहनत करते है और पार्टी की नीतियों को आम आदमी तक पंहुचाते है। ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिया जाए। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महानगर के जो भी वार्ड महिलाओं के पास है उन वार्ड में महिलाओं को ही प्रत्याशी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सामान्य सीटों पर भी महिलाओं को टिकट दिये जाए उन्होंने उचित लोगो को टिकट दिये जाने पर पार्टी की जीत का सुनिश्चित बताते हुए कहा कि उन्हें अपने नेतृत्व पर पूरा भरोसा है कि वह काम करने वालों को ही चुनाव लड़ाने का मौका देगा। उन्होंने वार्ड अध्यक्षों और पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने पार्टी प्रत्याशी के लिए एक जुट होकर सर्मपण की भावना से काम करें जिससे पार्टी के अधिक से अधिक प्रत्याशी जीतकर निगम में पंहुच सके। इस अवसर पर विमला, मधु, उर्मिला और ममता सेलवान, निर्मला राठी, मालती देवी आदि उपस्थित थे।

शिक्षकों का मूल्यांकन कार्य बहिष्कार जारी

देहरादून, 8 अप्रैल। राजकीय शिक्षकों द्वारा अपनी मांगो को लेकर मूल्यांकन कार्य बहिष्कार सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। जिसके कारण सोमवार को भी बोर्ड परीक्षाओं की पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम शुरू नहीं हो सका। राजकीय शिक्षक संघ द्वारा प्रोन्नति, वेतन मांग, प्रवक्ता व्यायाम पद स्वीकृत करने 275 प्रवक्ताओं को पुरानी पेंशन का लाभ देने तथा तदर्थ शिक्षकों वरिष्ठता आदि की मांग को लेकर शिक्षकों द्वारा कार्यबहिष्कार किया गया है। पिछले तीन दिनों से कार्यबहिष्कार पर गये शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जायेंगी वह उत्तर पुस्तिकाओं के मूूल्यांकन का काम नहीं करेंगे। हालांकि आज शिक्षकों में इस मुद्दे पर मतभेद भी दिखायी दिये। एससी, एसटी शिक्षक संघ पर यह आरोप लगाए गये है कि वह उनके आंदोलन पर को कमजोर करना चाहता है। शिक्षकों के इस कार्यबहिष्कार के कारण छात्रों की परेशानियां बढ़ सकती है और उनके परीक्षा परिणाम आने में विलंब हो सकता है। शिक्षामंत्री द्वारा आंदोलन कर रहे शिक्षकों को काम पर लौटने और उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है लेकिन उनका यह कार्यबहिष्कार जारी है।

पहली सूची आज जारी करेगी कांग्रेस

देहरादून, 8 अप्रैल । कांग्रेस के लिए निकाय चुनावों में उम्मीवारों का चयन एक बड़ी परेशानी बन गयाहै, क्योंकि सभासद और नगर पालिका सदस्यों के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी दावेदारी ठोकी है। प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य के पास देहरादून नगर निगम के सभी वार्डो से बड़ी संख्या में आवेदन आए है कई वार्ड तो ऐसे है जहां से एक दर्जन से भी अधिक उम्मीदवारों ने टिकट मांगी है। इन आवेदनों की स्कूटनी का काम कई स्तरों पर किया जा रहा है। विधायकों की भी राय इसमें ली गयी है वहीं महानगर के पदाधिकारी भी शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल कांग्रेस द्वारा अपनी पहली सूची जारी कर दी जायेंगी।



 (राजेन्द्र जोशी)

कोई टिप्पणी नहीं: