मतदाता सूची तैयार करने हेतु अधिकारी नियुक्त
छतरपुर/08 अप्रैल/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 31 मार्च 2013 की स्थिति में रिक्त पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के पद हेतु उप निर्वाचन कराया जाना है। इस कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बहुगुणा ने तत्काल प्रभाव से मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त कर दिये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत धमौरा में पंच के 1 पद के लिये होने वाले उपनिर्वाचन हेतु मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से एसडीएम छतरपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार छतरपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार बिजावर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत किशनगढ़/नारायणपुरा में पंच के 2 पद, ग्राम पंचायत कुपिया में सरपंच के 1 पद एवं वार्ड नंबर 8 डारगुवां से जनपद पंचायत सदस्य के 1 पद के लिये एसडीएम बिजावर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बिजावर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जनपद पंचायत लवकुशनगर के ग्राम पंचायत हर्रई/अटकौंहा में पंच के 2 पदों के लिये एसडीएम लवकुशनगर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार लवकुशनगर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा बड़ामलहरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायम कायन/सूरजपुरा रोड में पंच के 2 पद के लिये एसडीएम बिजावर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बड़ामलहरा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। उक्त चारों जनपद पंचायतों हेतु अपर कलेक्टर, छतरपुर को अपीलीय अधिकारी प्राधिकृत किया गया है।
प्रतिदिन खोली जायें राशन की दुकानें: कलेक्टर
- समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
छतरपुर/08 अप्रैल/शासन के निर्देशानुसार जिले में जनता को राशन वितरण हेतु प्रतिदिन कार्यदिवसों में शासकीय उचित मूल्य दुकानें खुलवायी जायें। इनके खुलने का समय दो पालियों में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि यदि किसी सेल्समैन के पास दो पीडीएस दुकानों का प्रभार है, तब दुकान खोले जाने के समय की उक्त व्यवस्था जारी रहेगी। हालांकि शासन द्वारा प्रतिदिन शासकीय कार्यदिवसों में 8 घंटे तक राशन दुकानें खोलने के निर्देश जारी किये हैं।
कलेक्टर श्री बहुगुणा ने पशु चिकित्सा विभाग को पशुहाट बाजार के लिये छतरपुर से 15-20 किलोमीटर की दूरी के किसी ग्राम में स्थान निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला योजना अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि लोगों द्वारा अपने आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिये उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाये। केंद्र पर नियुक्त कर्मचारियों द्वारा शुल्क लेने संबंधी लोगों की शिकायतें आने पर संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी छतरपुर को ग्वाल मगरा तालाब की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जानकारी दी कि भोपाल में 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री की चर्म शिल्पी पंचायत में जिले से 25 चर्मशिल्पी भोपाल जायेंगे। उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले में चंदला दौरे पर आ सकते हैं। इसके लिये अधिकारियों द्वारा आवश्यक तैयारी कर ली जाये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भावना वालिम्बे, अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय, एसडीएम श्रीमती सुरभि तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
-33/384/2013/लक्ष्मण सिंह/फोटो क्रमांक 01 एवं 02 संलग्न है।
फोटो निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 15 अप्रैल से शुरू होगा
छतरपुर/08 अप्रैल/नवंबर 2013 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 15 अप्रैल से 15 जून 2013 के मध्य करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत 15 से 20 अप्रैल तक अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने एवं बीएलओ रजिस्टर का मुद्रण व वितरण करने का कार्य किया जायेगा। 22 अप्रैल को मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण एवं आयोग से अनुमोदन, 23 अप्रैल को छूटे हुये फोटो व मोबाईल नंबर प्राप्त करने, 24 अप्रैल को वांछित जानकारियों का डाटाबेस में दर्ज करने, 25 अप्रैल को द्वितीय पूरक सूची का मुद्रण, 27 अप्रैल को मतदान केंद्रों की डाटा एंट्री व एकीकरण का कार्य व 29 अप्रैल को प्रारूप प्रकाशन के लिये नामावली का मुद्रण व सीडी तैयार की जायेगी।
इसी प्रकार 1 मई को फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन करने के बाद 6 से 11 मई तक फोटो निर्वाचक नामावली के संबंधित भाग का ग्राम सभा व स्थानीय निकाय की बैठकों में वाचन एवं नामों का सत्यापन किया जायेगा। 16 मई तक दावे-आपत्ति प्राप्त करने एवं डोर टू डोर सर्वे का कार्य चलेगा। दावे-आपत्तियों का निराकरण 31 मई एवं अंतिम फोटो निर्वाचक नामावली का प्रकशन 15 जून को कर दिया जायेगा।
गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब सम्भाग भोपाल के अध्यक्ष श्री प्रवीण श्रीवास्तव सौम्य का हुआ सम्मान
भोपाल। इंद्रप्रस्थ प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने रविवार 7 अप्रैल को राजधानी में समारोह पूर्वक राजधानी और प्रदेश के अंचल के पत्रकारों और समाजसेवियों का सम्मान किया। अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार रामभुवन सिंह कुशवाह, कां”े्रस जिला अध्यक्ष पीसी शर्मा, पार्षद एवं जोन अध्यक्ष टीआर मिश्रा उपस्थित रहे।साकेत न”र टू बी के कम्युनिटी हॉल में आयोजित समारोह में राज एक्सप्रेस के प्रशासनिक संवाददाता एवं युवा कवि, गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब सम्भाग भोपाल के अध्यक्ष श्री प्रवीण श्रीवास्तव सौम्य, प्रदेश टुडे के संपादक देवेश कल्याणी, ए 2 जेड न्यूज टीवी चेनल के संपादक संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य पत्रकारों व समाजसेवियों को सम्मानित किया “या। प्रेस क्लब के प्रदेश संयोजक कमलेश श्रीवंश और सह संयोजक मनीष वर्मा ने अतिथियों और सम्मानित किए जाने वाले लो”ोंं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रैस क्लब के पदाधिकारियों की कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई .
भोपाल। इंद्रप्रस्थ प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने रविवार 7 अप्रैल को राजधानी में समारोह पूर्वक राजधानी और प्रदेश के अंचल के पत्रकारों और समाजसेवियों का सम्मान किया। अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार रामभुवन सिंह कुशवाह, कां”े्रस जिला अध्यक्ष पीसी शर्मा, पार्षद एवं जोन अध्यक्ष टीआर मिश्रा उपस्थित रहे।साकेत न”र टू बी के कम्युनिटी हॉल में आयोजित समारोह में राज एक्सप्रेस के प्रशासनिक संवाददाता एवं युवा कवि, गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब सम्भाग भोपाल के अध्यक्ष श्री प्रवीण श्रीवास्तव सौम्य, प्रदेश टुडे के संपादक देवेश कल्याणी, ए 2 जेड न्यूज टीवी चेनल के संपादक संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य पत्रकारों व समाजसेवियों को सम्मानित किया “या। प्रेस क्लब के प्रदेश संयोजक कमलेश श्रीवंश और सह संयोजक मनीष वर्मा ने अतिथियों और सम्मानित किए जाने वाले लो”ोंं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रैस क्लब के पदाधिकारियों की कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें