खंडवा में हुआ विश्व बंजारा दिवस का आयोजन
मंत्री विजय शाह ने बंजारा समाज के लिये की करोड़ों की घोषणाएँ
खंडवा (08 अप्रैल) - खंडवा के गौरीकुंज में विश्व बंजारा दिवस के अवसर पर गरिमापूर्ण आयोजन हुआ। आदिम जाति कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह ने बंजारा समाज के लिये करोड़ों के कार्यों की घोषणाएँ की। पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चैहान ने इस अवसर पर बंजारा समाज के स्वर्णिम इतिहास का जिक्र किया। प्रदेश के इतिहास में पहली बार बंजारा समाज की सुध लेने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में बंजारा समाज के संत आनंद चैतन्यजी महाराज की गरिमापूर्ण उपस्थिति उल्लेखनीय रही। विधायक द्वेय देवेन्द्र वर्मा एवं लोकेन्द्रसिंह तोमर, सुभाष कोठारी, ताराचंद राठौर तथा कमल पटेल भी इस अवसर पर मंचासीन थे।
बंजारा समाज के राम पंवार ने कार्यक्रम के आरंभ में आयोजन की रूपरेखा बताई। पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चैहान ने इस अवसर पर कहा कि भारत विश्वभर के बंजारों का मूल स्थान रहा है। इनका इतिहास स्वर्णिम है। क्षत्रिय धर्म का पालन करते हुये इन्होंने भारत की सेनाओं को रशद और हथियारों की आपूर्ति का महत्वपूर्ण कार्य किया है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बंजारा समाज की सुध ली और भोपाल में महापंचायत का आयोजन किया। समाज के लिये पृथक से विभाग गठित हुआ और विकास अभिकरण भी बनाया गया। निमाड़ांचल और खानदेश में बंजारा समाज के आराध्य शिवाबाबा और मोतीमाता मंदिर स्थल और पहुँच मार्गों का विकास किया गया है।
खंडवा के विधायक देवेन्द्र वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सदियों से उपेक्षित बंजारा समाज को मुख्यमंत्री ने स्नेह से गले लगाया है। अब परिस्थितियाँ बदली है और सरकार के प्रयासों से समाज विकास की मुख्यधारा में शामिल हुआ है। मांधाता के विधायक लोकेन्द्रसिंह तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि बंजारा समाज अब जाग्रति और विकास की और अग्रसर है। हरसूद मण्डी अध्यक्ष और बंजारा समाज के प्रतिनिधि कमल पटेल ने समाज के उत्थान और दूःख-सुख में निरंतर सहभागी होने के लिये मंत्री विजय शाह के प्रति समाज की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री शाह ने हरसूद में समाज के युवक सज्जन नायक पर हुये अत्याचार का पूरजोर विरोध किया और दोषी पुलिस कर्मियों को सलाखों के पीछे भेजा। चिंता के साथ युवक का उपचार कराया। समाज की तरफ से शीघ्र ही हरसूद में मंत्री श्री शाह का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा।
मंत्री विजय शाह ने अपने संबोधन में कहा कि बंजारा समाज ने सदैव उनका साथ दिया है। समाज के सर्वांगिण विकास के लिये मध्यप्रदेश सरकार सतत् प्रयासशील है। उन्होंने बंजारा समाज के लिये खंडवा में एक जुलाई से सौ सीटर छात्रावास खोले जाने की घोषणा की जिसकी लागत 2 करोड़ रूपये होगी। पुनासा में क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्रसिंह तोमर की मांग पर बंजारा समाज के विद्यार्थियों के लिये एक करोड़ रूपये की लागत से प्री-मेट्रिक छात्रावास आरंभ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ऐसा ही छात्रावास गत् वर्ष मलगाँव में आरंभ किया गया है। श्री शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा पूरे प्रदेश में विमुक्त जातियों के लिये 20 नये छात्रावासों की घोषणा की गई है। प्रदेश में पहले से आदिवासी विकास विभाग के संचालित 4 हजार छात्रावासों में 2 प्रतिशत् सीट का आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग और विमुक्त जातियों को दिया गया है। मंत्री श्री शाह ने ग्राम सडि़यापानी में बंजारा समाज के आश्रम के लिये 10 लाख रूपये दिये जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि बंजारा समाज का जो भी युवा विदेश पढ़ने के लिये जायेगा उसे 15 लाख रूपये प्रतिवर्ष की सहायता शासन द्वारा प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम में संत आनंद चैतन्यजी ने आशिष वचन कहे। सुश्री नीता पंवार ने आकर्षक एवं कलापूर्ण बंजारा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में निमाड़ांचल के दूर-दराज गाँवों से आये समाजजन उपस्थित थे।
मंत्री अर्चना चिटनीस, विजय शाह ने जताया शोक
खंडवा (08 अप्रैल) - स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने आज खंडवा के दीनदयालपुरम में डाॅक्टर प्रकाश शास्त्री के घर पहुँचकर उनकी माताजी के निधन पर शोक जताया। डाॅक्टर शास्त्री राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी है। मंत्री श्रीमती चिटनीस के साथ सर्वश्री अशोक मिश्रा, संुदर शर्मा, अरूण पाटीदार, जगदीश पाल, आशीष मालवीय भी उपस्थित थे। मंत्री श्रीमती चिटनीस ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की। मंत्री श्रीमती चिटनीस इसके बाद पंधाना ब्लाॅक के ग्राम पाडल्या भी पहुँची और यहाँ श्री सुभाष जैन के घर जाकर उनके भाई के निधन पर शोक सांत्वना प्रदान की। आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह आज दोपहर खंडवा के दीनदयाल पुरम में डाॅक्टर प्रकाश शास्त्री के घर पहुँचे और उनकी माताजी के निधन पर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताते हुये, सांत्वना प्रदान की।
निःशुल्क आॅपरेशन 13 एवं 14 को
खंडवा (08 अप्रैल) - संयुक्त कलेक्टर सुरेश वर्मा ने बताया है कि जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय व स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से 13 एवं 14 अप्रैल, 2013 को जिला अस्पताल खण्डवा में पोलियो करेक्टिव सर्जरी केम्प लगेगा। इलाहबाद के सर्जन डाॅ जैन व उनके सहयोगी व्दारा आॅपरेशन किये जायेंगे। बी.एम.ओ. व्दारा क्षेत्र से मरीजों का चयन कर जिला अस्पाताल में भेजे जायेंगे, जिनका निःशुल्क आॅपरेशन एवं उपचार किया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें