बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 अप्रैल 2013

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अप्रैल)


13 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री चौहान का बालाघाट आगमन
  • अटल ज्योति अभियान का करेंगें शुभारंभ


आम नागरिकों को बिजली कटौती से मुक्ति दिलाकर 24 घंटे बिजली प्रदाय करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अटल ज्योति अभियान प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 13 अप्रैल को बालाघाट जिले में इस अभियान का शुभारंभ करेंगें। इस अभियान के प्रारंभ होने पर जिले के नागरिकों को घरेलू उपयोग के लिए 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 13 अप्रैल को प्रात: 11 बजे बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ करेंगें। 24 घंटे बिजली मिलने से जिले में युवाओं को रोजगार लगाने के नये अवसर मिलेंगें। जिले में लघु उद्योगों का जाल बिछेगा और युवाओं के लिए आय का जरिया मिलेगा। 

बस स्टेंड की व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने के निर्देश

कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने  बालाघाट के एस.डी.एम. एवं नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे बालाघाट बस स्टेंड की व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी रखें। इस संबंध में दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि बसें आधा घंटे से अधिक बस स्टेंड में खड़ी नहीं रहना चाहिए। बस स्टेंड में अलग-अलग रूट की बसों के खड़े होने के लिए स्थान भी निश्चित करें। सवारियों को आवाज लगाकर बुलाने वाले एजेंट बस स्टेंड पर नजर नहीं आने चाहिए। बस स्टेंड की भूमि पर अतिक्रमण नहीं रहना चाहिए। इन निर्देशों का कड़ाई से पालन होना चाहिए। 

चलित अस्पताल में बी.एच.एम.एस. डाक्टर दे रहें ऐलोपैथी का उपचार
  • कलेक्टर ने दिये जांच के निर्देश, संस्था के विरूध्द एफ.आई.आर. दर्ज करने के निर्देश


जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों एवं दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधायें सुलभ कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलित अस्पताल का उपयोग किया जा रहा है। जिले के बैहर, बिरसा, परसवाड़ा, किरनापुर एवं लांजी विकासखंड में इन चलित अस्पतालों की सेवायें ग्रामीणो को उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन इन चलित अस्पतालों में बी.एच.एम.एस. डाक्टर एलोपैथी की दवायें मरीजों को दे रहे है। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी जांच करने के निर्देश दिये है। आज 8 अप्रैल 2013 को टी.एल. बैठक में चलित अस्पताल के रूट चार्ट पर चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने कहा कि चलित अस्पतालों में एम.बी.बी.एस. डाक्टर द्वारा सेवायें दी जाना है। लेकिन बालाघाट जिले में जिस संस्था द्वारा चलित अस्पताल की सेवायें दी जा रही है उसमें बी.एच.एम.एस. डाक्टर एलोपैथी पध्दति से मरीजों का उपचार कर रहें हैं और मरीजों को एलोपैथी की दवायें दे रहे है। यह स्थिति झोलाछाप डाक्टर से ईलाज करवाने जैसी हो गई है। यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जायेगी। चलित अस्पताल के लिए लाखों रूपयों का भुगतान करने के बाद भी मरीजों का एम.बी.बी.एस. डाक्टर के स्थान बी.एच.एम.एस. डाक्टर से उपचार कराने की  कलेक्टर ने जांच करने के निर्देश दिये है। 

कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीण एवं आदिवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाली एवं म.प्र. शासन के चलित अस्पताल के नाम पर शासन एवं जनता से धोखाधड़ी करने वाली संस्था के विरूध्द थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज करायें। 

किसी भी कार्यालय में कर्मचारी का 
  • अटैचमेंट या संलग्नीकरण पाये जाने पर होगी सख्त कार्यवाही


कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि जिस कर्मचारी की पदस्थापना जिस स्थान पर है उसे वहीं पर कार्य करना चाहिए। किसी भी कर्मचारी को किसी अन्य कार्यालय में संलग्न या अटैच करके नहीं रखना है। यदि किसी कार्यालय में कोई कर्मचारी संलग्न या अटैच पाया जायेगा तो कार्यालय प्रमुख के विरूध्द सख्त कार्यवाही की जायेगी। 

शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग में विभागीय जांच अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश

शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग में कार्यरत कर्मचारियों एवं संविदा शाला शिक्षकों द्वारा अनियमितता किये जाने संबंधी शिकायतों की जांच के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने विभागीय जांच अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को इस संबंध में दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि उनके विभाग के कर्मचारी, शिक्षकों या संविंदा शिक्षकों द्वारा अनियमितता किये जाने संबंधी शिकायतों की जांच के लिए एक विभागीय जांच अधिकारी नियुक्त करें। अनियमितता किये जाने संबंधी शिकायतों पर अब निलंबन की कार्यवाही नहीं की जायेगी बल्कि विभागीय जांच अधिकारी प्राप्त शिकायत की दो माह के भीतर जांच पूरी करेगा। जांच में दोषी पाये जाने पर अनियमितता करने वाले कर्मचारी की सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
  • 28 अप्रैल को कटंगी में सामूहिक विवाह का आयोजन


मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आगामी 28 अप्रैल को जनपद पंचायत कटंगी के तत्वावधान में कटंगी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही.एस. ठकराव ने कटंगी जनपद की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को निर्देशित किया है कि वे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह कराने के ईच्छुक जोड़ों को 28 अप्रैल को लेकर आयें। प्रत्येक ग्राम पंचायत को 5-5 जोड़ों को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह के लिए लाने का लक्ष्य दिया गया है। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह कराने वाले प्रत्येक जोड़े को 13 हजार रु. की सामग्री उपहार में दी जायेगी। सामूहिक विवाह का आयोजन करने वाली संस्था को विवाह के आयोजन के लिए प्रति जोड़ा 2 हजार रु. की राशि प्रदान की जायेगी। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे के परिवार अपनी कन्या का विवाह करा सकते है। सरपंच एवं सचिवों से कहा गया है कि विवाह करने वाले जोड़ों में वर की आयु 21 से कम तथा वधु की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। 

पालागोंदी की पेयजल योजना को शीघ्र पूण करने के निर्देश
  • बिना किसी पंप के गुरूत्व बल से घरों तक पहुंचेगा पानी


कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया है कि वे आदिवासी बाहुल्य ग्राम पालागोंदी-कुल्पा की पेयजल योजना का काम शीघ्र प्रारंभ करें और उसे 15 मई तक पूर्ण करें। उल्लेखनीय है कि ग्राम पालागोंदी की पेयजल योजना के लिए आई.ए.पी. योजना से 17 लाख 42 हजार रु. की राशि मंजूर की गई है। इस योजना में पहाड़ी पर से बहने वाले झरने के पानी को पाईप के द्वारा गांव तक लाया जायेगा। इसके लिए किसी पंप की भी आवश्यकता नहीं है। पाईप से पानी गुयत्व बल के द्वारा पहाड़ी से गांव के घरों तक आयेगा। पहाड़ी पर झरने के पास ही पानी को शुध्द किया जायेगा। बिना उर्जा खपत के ग्रामीणों को शुध्द पेयजल मिलने लगेगा। इस तरह की योजना ग्राम बम्हनी में पंचामा-दादर की पहाड़ी पर भी बनाई गई है। ग्राम बम्हनी के लोगों को इस योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है। बम्हनी के ग्रामीणों को पानी की कमी से नहीं जुझना पड़ता है। ग्राम पालागोंदी की योजना के पूर्ण होने पर वहां के ग्रामीणों को भरपूर शुध्द पानी मिलने लगेगा। 

73 मानसिक विकलांगों को 500 रु. मासिक की पेंशन मंजूर

प्रदेश शासन द्वारा मानसिक एवं बहुलांग व्यक्तियों को हर माह 500 रु. की पेंशन प्रदान की जा रही है। इस योजना में गरीबी रेखा का बंधन भी समाप्त कर दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने इस योजना के अंतर्गत 73 मानसिक नि:शुक्तों को 500-500 रु. की मासिक पेंशन मंजूर की है। इन हितग्राहियों को अब हर माह 500 रु. की पेंशन प्रदान की जायेगी। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा ने बताया कि बालाघाट विकासखंड के ग्राम बोदा की कुमारी स्वाति, भटेरा की कुमारी लक्ष्मी, तिजाबाई, मंझारा की गीता, एवं ग्राम जरेरा की कुमारी भाग्यश्री को 500 रु. मासिक की पेंशन मंजूर की गई है। इसी प्रकार खैरलांजी विकासखंड के ग्राम मिरगपुर की कुमारी सुषमा, अमित, कृष्णकुमार, कुम्हली की सारिका, उत्तम, कुमारी भरती, आरंभा के सुमीत, सतोना के तेजलाल, चुटिया के शरद कुमार, लिलामा के विजय, सुकड़ीघाट के जितेन्द्र, कुमारी नेहा, राजू, भेंडारा के प्रमेश, शंकरपिपरिया की पूर्णिमा, टेकाड़ीतीजू की सुभरता, हेमलता, सेलोटपार की कुमारी मंजू, जितेन्द्र, खैरी के रविदास, कुमारी वर्षा, खापा की रीतू, सावरी के लोकेश,  नवेगांव-3 की भागेश्वरी, बिटोड़ी की रक्षा, घोटी के चिरंजीव, रंजीत, नोनसा के अभिषेक, आरंभा के रविन्द्र, प्रिंस, जितेन्द्र, मंगलेगांव के शिवकुमार, टेकाड़ीघाट की जमना, चिखला की सीमा, मनेश्वरी, चिखलाबांध की योगेश्वरी, अमई के डिलेश्वर, भंडारबोड़ीके यशवंत, भौरगढ़ के दिवाकर, सारिका, डोंगरिया के रिवेन्द्र एवं ग्राम किन्ही के मुकेश को 500 रु. मासिक की बहुविकलांग पेंशन मंजूर की गई है।  
लालबर्रा विकासखंड के ग्राम नैतरा के शुभम, गोंडेगांव के गजेन्द्र, नेवरगांव-वा. के चैनलाल, कुमारी गितेश्वरी व ग्राम बरघाट के निलेश को 500 रु. मासिक की बहुविकलांग पेशन मंजूर की गई है। इसी प्रकार किरनापुर विकासखंड के ग्राम कसंगी के दिनेश कुमार, पिपरटोला के ओमप्रकाश, गुनई के राकेश कुमार, मंगोलीखुर्द की कुमारी सुभांगी, सोनेसराड़  की कुमारी रेखा, जामड़ी के राजेन्द्र, दीपेश, हिर्री की कुमार भूमेश्वरी, कलकत्ता के राकेश कुमार, देवगांव की कुमारी विशाखा, बोरगांव के पंकज, गोपालपुर के परेमश्वर, नक्शी की कुमारी नीलम, मुंडेसरा की कुमारी नीतू, टिमकीटोला की कुमारी भागरती, मुर्री के श्याम, पाला की कुमारी काजल, सिहोरा की कुमारी प्रतिभा, नेवरगांवकला की कुमारी योगिता, नक्शी की सुहासिनी, हर्ष मात्रे को 500 रु. मासिक की पेंशन मंजूर की गई है। नगरीय क्षेत्र बालाघाट में वार्ड नं-02 के राजू घोरमारे, वार्ड नं.24 के राकेश भोयर, वार्ड नं-08 के शम्भूदयाल, वार्ड नं.13 की कुमारी तरन्नुम, वार्ड नं.20 की कुमारी मोना, वार्ड नं. 24 की कुमारी ज्योति, वार्ड नं.-02 के अफसर अली, वार्ड नं-06 के रमेश चौधरी, वार्ड नं.03 के दीपक वाहने, वार्ड नं:33 की आशा बाई एवं वार्ड नं.02 के अफजल अली को 500 रु. मासिक की पेंशन मंजूर की गई है। 

आदिवासी विकास विभाग द्वारा शिक्षकों की पदक्रम सूची जारी

आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित शालाओं में कार्यरत प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, उच्च श्रेणी शिक्षक, सहायक शिक्षक की 01 अप्रैल 2013 की स्थिति में अनंतिम पदक्रम सूची जारी कर दी गई है।इस सूची पर यदि किसी को आपत्ति हो तो वे अपने दावे आपत्ति 20 दिनों के भीतर संकुल प्राचार्य के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आनंद मिश्रा ने इस संबंध में बताया कि स्नातक शिक्षकों की विषयवार अनंतिम पदक्रम सूची 6 अप्रैल 2013 को जारी कर दी गई है। अनंतिम पदक्रम सूची  गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं भाष(अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत व उर्दू) विषय समूह वार पृथक-पृथक तैयार की गई है। पदक्रम सूची 01 अप्रैल 2013 की स्थिति में तैयार की गई है। अनंतिम पदक्रम सूी संकुल प्राचार्यों कोउपलब्ध करा दी गई है। शिक्षक संकुल प्राचार्य के कार्यालय में इस सूची का अवलोकन कर सकते है। जिस किसी भी शिक्षक को इस अनंतिम पदक्रम सूची पर आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्ति लिखित में प्रमाणित अभिलेखों के साथ संकुल प्राचार्य के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास को 20 दिनों के भीतर प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

15 अप्रैल को डी.एङ पत्राचार सम्पर्क कार्यक्रम का प्रथम चरण

आगामी 15 अप्रैल से डी.एङ पत्राचार पाठयक्रम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष 2012-13 का छात्र सम्पर्क कार्यक्रम 15 अप्रैल से 2 मई 2013 तक आयोजित किया जा रहा है। छात्र सम्पर्क कार्यक्रम का द्वितीय चरण 15 मई से 01 जून 2013 तक आयोजित किया जायेगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट के प्राचार्य ने समस्त चयनित छात्राध्यापकों से कहा है कि वे निर्धारित तिथियों में आयोजित छात्र सम्पर्क कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। 

12 अप्रैल को तहसील परिसर के सायकल स्टेंड की नीलामी

बालाघाट तहसील कार्यालय परिसर के सायकल स्टेंड की आगामी 12 अप्रैल को नीलामी की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति 12 अप्रैल को तहसील कार्यालय बालाघाट में उपस्थित होकर बोली लगा सकते है। बोली समाप्त होने के तत्काल बाद सर्वाधिक बोली लगाने वाले को नीलामी राशि तुरंत जमा करना होगा। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता की अनंतिम चयन सूची जारी

एकीकृत बाल विकास परियोजना वारासिवनी एवं खैरलांजी के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्र्यकत्ता के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए वरियता क्रम के अनुसार आवेदक महिलाओं की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। रामपायली के केन्द्र क्रमांक-01 में कार्र्यकत्ता के लिए सुमता धवलकर को प्रथम, दीप्ति डहरवाल को द्वितीय तथा ममता भोंडे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम अमई के केन्द्र क्रमांक-02 में कार्र्यकत्ता के लिए कुमारी दुर्गा दुबे को प्रथम, अर्चना नंदागौली को द्वितीय तथा रंजीता शेंडे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इस चयन सूची पर यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वे अपने दावे आपत्ति आगामी 17 अप्रैल तक प्रस्तुत कर सकते है। रामपायली के केन्द्र के लिए दावे आपत्ति बाल विकास परियोजना कार्यालय वारासिवनी में तथा अमई के केन्द्र के लिए दावे आपत्ति बाल विकास परियोजना कार्यालय खैरलांजी में प्रस्तुत की जा सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: