मंत्री विजय शाह पहुँचे मेघनाथ मेले में
खंडवा (09 अप्रैल) - आदिम जाति कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह गत् दिवस खालवा ब्लाॅक के ग्राम कुम्हाबेड़ा पहुँचे। यहाँ उन्होंने मेघनाथ मेले में भाग लिया। उन्होंने विधि-विधान से यहाँ आयोजित पूजा में भी भाग लिया। मेघनाथ मेले के अवसर पर चिकने खम्भे में ऊँचाई पर लगे झण्डे को तोड़ने की रस्म को भी उन्होंने देखा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास इस तेज दौर में हमंे अपनी परपम्पराओं और संस्कृति को कभी नहीं भुलना चाहिये। श्री शाह ने कुम्हारबेड़ा में चबुतरा बनाये जाने के लिये दो स्थानों पर क्रमशः 50 हजार रूपये और एक लाख रूपये दिये जाने की घोषणा की। सामुदायिक मांगलिक कार्यों के लिये 50 हजार रूपये का बर्तन सेट भी दिये जाने की घोषणा की। गाँवों के दो सांस्कृतिक दलों को 10-10 हजार रूपये की घोषणा भी उन्होंने की। ग्राम रिचरीखेड़ा और कुम्हारबेड़ा में ग्रामीणों की मांग पर एक-एक हैण्डपम्प खोदे जाने के निर्देश भी उन्होंने दिये। मंत्री के भ्रमण के दौरान सर्वश्री तेजराम यादव चैनसिंह गेहलोत, दिनेश जायसवाल, तुलसीराम वर्मा, संतोष सोनी एवं अन्य जनप्रतिनिधि, एस.डी.एम. बी.एल.कोल, सहायक आयुक्त नरोत्तम बरकड़े, सी.ई.ओ. खालवा बी.के.शुक्ला तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें