कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिये भाजपा ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए गरीबों को एक रूपये की दर से 25 किलो चावल देने का वायदा किया. पांच मई को होने वाले चुनाव के लिये इस घोषणा पत्र में सभी नागरिकों के लिये स्वच्छ जल, 24 घंटे बिजली की आपूर्ति और कन्नड़ माध्यम के विद्यालयों में सही अंग्रेजी पढ़ाने के लिये एक परियोजना भाजपा को दोबारा जनमत मिलने के बाद एक वास्तविकता होगी. इसमें कहा गया है कि गरीब परिवारों के लिये एक रूपये की दर से 25 किलो चावल और स्नातक छात्रों के लिये लैपटॉप-टैबलेट मुहैया कराया जाएगा.
घोषणा पत्र राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने जारी किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, राज्य भाजपा प्रभारी प्रह्लाद जोशी, पार्टी महासचिव अनंत कुमार और अन्य नेता शामिल थे. जेटली ने कहा कि भाजपा ने पांच साल पहले दक्षिण भारत में सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की थी और ‘‘हमने पूरे कार्यकाल तक लोगों के हित को ध्यान में रखकर सरकार चलायी’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब भी पार्टी के सामने चुनौती आयीं, इसने व्यक्ति के बजाय आदर्श और मूल्यों का साथ दिया’’. साथ ही मुख्यमंत्री शेट्टार ने कहा, ‘‘ हमने अच्छा शासन और भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी सरकार दी’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें