नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (11 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (11 अप्रैल)


आंत्रीमाता जी की चूनर यात्रा 14 अप्रेल को निकलेंगी
  • शाही बग्गी  में विराजेगी-आंत्रीमाताजी

  
नीमच 12 अप्रेैल 2013, भक्ति एंव शक्ति के दरबार में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर जय माता दी मित्र मण्डल परिवार एंव सभी माता भक्तों के सहयोग से अंात्रीमाता में शाही बग्गी में माताजी की तस्वीर सजाकर, 51 मीटर की विशाल चुनर यात्रा का आयोजन किया गया है। यह भव्य यात्रा 14 अप्रैल को प्रातः 8.15 बजे वैदिक मंत्रोंचार एंव पूजा अर्चना के साथ अंात्रीमाता पंचायत परिसर से प्रारम्भ होगी। ढांेल, नगाडे,बैण्ड, राजस्थानी कलाकारों द्वारा गरबा नृत्य के साथ आंत्रीमाता कस्बे में चुनर यात्रा निकलेगी। जय मातादी मित्र मण्डल द्वारा इस यात्रा के लिए भव्य तैयारियाॅ की गई है। यात्रा मार्ग  में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जायेगे। यह यात्रा गणपति चैक, अम्बिका चैकमाताजी चैहारा होते हुए मंदिर पहुंचेगी। जहां माताजी की विशेष पूजा अचर्ना कर विशेष पोषाक पहनाई जायेगी। इसके बाद प्रसादी वितरण होगा। जयमाता दी मित्र मण्डल ने अधिकाधिक श्रृद्धालुओं से इस चुनर यात्रा में भाग लने का आव्हान किया है। 

परख कार्यक्रम 18 अप्रैल को  

नीमच 12 अप्रेैल 2013, मुख्य सचिव श्री आर.परशुराम की अध्यक्षता में 18 अप्रैल 2013 को प्रातः 11 बजे से मंत्रालय के प्रथम तल स्थित एनआईसी कक्ष में परख वीडियो काॅफेंसिंग का आयोजन किया गया है। इसमें उद्योग विभाग, भू-अर्जन एंव नगरीय स्थानीय निकायों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने सभी जिला अधिकारियों को विभागीय जानकारी के साथ कलेक्ट्र्ेट स्थित एनआईसी कक्ष में तय समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम घोषित

नीमच 12 अप्रेैल 2013, मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसी पंचायतें जिसका कार्याकाल मई-जून 2013 में समाप्त हो रहा है। या ऐसी नव गठित पंचायत जिसका चुनाव होना हैं अथवा 31 मार्च 2013 की स्थिति मे ंरिक्त पंच ,सरपंच, जनपद सदस्य के पद की पूर्ति के लिए उप निर्वचन के लिए मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम  घोषित कर दिया है। संबंधित क्षैत्रों की प्रारम्भिक प्रारूप मतदाता सूची 24 अप्रेैल 2013 तक तैयार कर 2 मई  तक उसका मुद्रण कराया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 3 मई को किया जाकर ,9 मई  से 17 मई तक दावे -आपत्तियाॅ प्राप्त की जाएगी। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण  24 मई 2013 तक किया जाएगा। पंचायतवार अनुपूरक मतदाता सूचियाॅ 29 मई  तक तैयार कर उन्हे 3 जून तक मूल सूचियों के साथ जोडा जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 7 जून 2013 तक किया जाएगा,और इसी दिन से अंतिम मतदाता सूची विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगी। 

बीएलओं बनने हेतु आवेदन करें

नीमच 12 अप्रेैल 2013, नीमच जिले की विधानसभा क्षैत्र मनासा,नीमच एंव जावद मे ंनवीन मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति की जाना है। अतः केन्द्र एंव राज्य सरकार के कर्मचारी जो बूथ लेवल अधिकारी के पद पर कार्य करने के इच्छुक हो,वह अपने आवेदन पत्र एक सप्ताह में संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्र्ीकरण अधिकारी एंव अनुविभागीय अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्र्ीकरण अधिकारी एंव तहसीलदार के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। 


निःशक्तों को कृत्रिम अंग ,उपकरण वितरित किए जायेगें
  • नीमच में 18 ,मनासा में 19 अप्रैल को चिन्हांकन शिविर लगेगें


नीमच 12 अप्रेैल 2013,सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिले मे एडिप स्कीम के अन्तर्गत पात्र निःशक्तजनों को कृत्रिमअंग  एंव सहायक उपकरण ट्र्ायसिकल,व्हीलचेयर,बैसाखी वाकर, श्रंवणयंत्र, अंधत्वछडी ,केलीपर्स कृत्रिमपैर एंव हाथ उपलब्ध कराने के लिए हितग्राहियों के चयन हेतु 18 अप्रैल को प्रातः दस बजे से रेडक्राॅस सोसायटी ,जिला विकलांग एंव पुर्नवास केन्द्र नीमच में शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर मे जनपद क्षैत्र जावद के सभी पंचायत क्षैत्र एंव नगरीय क्षत्र के निःशक्तजनों का चिन्हांकन किया जाएगा। 
     
कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने जनपद जावद के मुख्य कार्य कार्यपालन अधिकारी को इस शिविर का नोडल अधिकारी बनाया है। इसी तरह 19 अप्रैल को शासकीय चिकित्सालय मनासा में जनपद पंचायत मनासा के सभी ग्राम पंचायत एंव नगरीय क्षैत्र के निःशक्तजनों का परीक्षण कर उनका चिन्हाकन किया जाएगा।इस शिविर का नोडल अधिकारी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनासा को बनाया गया है। इन शिविरों में मेडिकल बोर्ड के प्रमाणपत्र एंव दो पासर्पोट साईज के फोटो, आय प्रमाणपत्र,राशनकार्ड या मतदाता परिचय पत्र के साथ पात्र हितग्राहियांे को लाने एंव वापस ले जाने की सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित जनपद पंचायत के सीईओं की रहेगी। इन शिविर में मेडिकल बोर्ड के उपस्थित होने की व्यवस्था मुख्य चिक्त्सिा अधिकारी  द्वारा की जाएगी।पात्र निःशक्तजनों को कृत्रिमअंग,सहाकय उपकरण के लिए चिन्हाकित करने तथा निमानुसार वितरण का दायित्व सहायक अत्पादन के न्द जबलपुर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर रहेगा।

समर्थन मूल्य पर 12.41करोड कीमत का गेहूं क्रय
  • जिले में खरीदा गया 8168 मेट्र्किटन गेहूं 


नीमच 12 अप्रैल 2013,नीमच जिले में किसानों की सुविधा एंव समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए कुल 17 खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए है। इन केन्द्रों पर अब तक  12 करोड 41 लाख 57 हजार रूपये मूल्य का 8168.20 मिट्र्ीकटन गेहूं खरीदा गया है। खरीदी केन्द्र  नीमच 165.25 मेट्र्किटन , नीमच सिटी में 304.20 मेट्र्किटन, बघाना में 371.49 मेट्र्किटन, जवासा में 252.63 मेट्र्किटन, जीरन में 658.15 मेट्र्किटन, जावद विपणन केन्द्र 83.85 मेट्र्किटन, बावल पर 580.85 मिट्र्ीकटन ,मोरवन में 818.40 मिट्र्ीकटन, सरवानिया महाराज में 582.95 मेट्र्किटन, रतनगढ में 1115.60 मिट्र्ीकटन , ताल में 200.50 मेट्र्किटन, मनासा में 794.98 मिट्र्ीकटन, मार्केटिंग मनासा में 300.95 ,कन्जार्डा में 236.90 मेट्र्किटन ,कुकडेश्वर में 236.15 मेट्र्किटन, महागढ में 883.15 मेट्र्किटन  एंव रामपुरा में 582.20 मिट्र्ीकटन गेहूं खरीदा गया है। 

अध्यक्ष श्री जावा 16 को नीमच आएंगे  

नीमच 12 अप्रेैल 2013,राजस्थान सरकार के राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष(राज्य मंत्री दर्जा) श्री आर.डी.जावा 16 अप्रेल को रतलाम से प्रस्थान कर दोपहर 2ः00 बजे नीमच आयेंगे। वे यहां जनसुनवाई एवं जनसंपर्क के बाद इसी दिन शाम 4 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जीरन तहसील के दो भृत्य निलम्बित

नीमच 12 अप्रेैल 2013, कलेक्टर श्री विकास सिह नरवाल ने जीरन तहसील कार्यालय में पदस्थ दो भृत्यों श्री बद्रीलाल जाटव एवं श्री कमल कारपेंटर को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर निलम्बित कर दिया है। निलम्बन काल में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा तथा उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय नीमच रहेंगा।






कोई टिप्पणी नहीं: