खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 अप्रैल)


मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम

खंडवा (12 अप्रैल) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान 17 अप्रैल, 2013 को दोपहर 12ः20 बजे हेलीकाप्टर द्वारा छोटी छीपानेर जिला हरदा से प्रस्थान कर दोपहर 12ः55 बजे पंधाना, वी.एस. पंधाना जिला खंडवा आयेंगे तथा भूमि पूजन और विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन तथा अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 2ः30 बजे पंधाना से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

साध्वी ऋतंभरा राज्य अतिथि घोषित

खंडवा (12 अप्रैल) - राज्य शासन ने साध्वी ऋतंभरा के खंडवा प्रवास के दौरान उन्हें राज्य अतिथि घोषित किया है। साध्वी 20 अप्रैल को खंडवा में विवेकानंद सार्ध शताब्दि समारोह में भाग लेंगी। 

बी.एल.ओ. एवं सुपरवाईजर का प्रशिक्षण

खंडवा (12 अप्रैल) - विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2013 के लिये सभी बी.एल.ओ., सुपरवाईजर, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन, रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। निर्वाचन पर्यवेक्षक डी.एल.कटारे से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम विधानसभा मांधाता के लिये 15 अप्रैल को तहसील पुनासा में, विधानसभा हरसूद के लिये 16 अप्रैल को तहसील हरसूद में, खंडवा विधानसभा के लिये 17 अप्रैल को तहसील खंडवा में तथा पंधाना विधानसभा के लिये 22 अप्रैल को तहसील पंधाना में प्रातः 11 बजे से आयोजित होंगे।

जनपद पंचायतों में होगी ग्राम सभाएँ

खंडवा (12 अप्रैल) - जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 14 अप्रैल से जनपद पंचायतों में ग्राम सभाएँ आयोजित की जायेगी। ग्राम सभाओं में ग्रामीणों को सूचित किया जायेगा कि जिन किसानों द्वारा रबी उपार्जन वर्ष 2013-14 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर अपना गेहूँ विक्रय किया है, उसका भुगतान 7 दिवस के भीतर हो गया है अथवा नहीं। भुगतान न होने की स्थिति में वे किसान दूरभाष पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। जिला आपूर्ति अधिकारी खंडवा का दूरभाष क्रमांक 0733-2223497, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खंडवा का दूरभाष क्रमांक 0733-2222733 एवं जिला विपणन अधिकारी खंडवा का दूरभाष क्रमांक 0733-2243155 शिकायत दर्ज कराने हेतु उपलब्ध रहेगा। 

ग्राम ताल्याथड़ की समस्या से रूबरू हुये मंत्री: बैठक सम्पन्न

खंडवा (12 अप्रैल) - खालवा विकासखण्ड के वनग्राम ताल्याथड़ में डेम, तालाव की समस्या से निपटने के लिये वनविभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक मंत्री विजय शाह द्वारा आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर आर.आर.भोंसले, डी.एफ.ओ. ए.के.नागर, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग नरोत्तम बरकड़े तथा सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में ताल्याथड़ से आये आदिवासी किसानों द्वारा निस्तारी तालाव तथा डेम की समस्याओं से मंत्री विजय शाह को अवगत कराते हुये बताया कि तालाव सूख गये हैं, जिससे इन्सान तथा जानवर पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। मंत्री श्री शाह ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को तत्काल सर्वे कर निस्तारी तालाव दूरस्थीकरण के निर्देश दिये तथा कहा कि अगर जंगल में तालाव होगा तो वनग्रामों में रहने वाले किसानों तथा जानवरों को पानी की समस्या नहीं रहेगी। अगर वहाँ का किसान सालभर में दो फसल नहीं ले सका तो उसका जंगल में रहना सार्थक नहीं होगा। वनविभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वनग्रामों में हैण्डपम्प में सिंगल फेस मोटर लगाई जाकर दो-दो हजार लीटर की पानी की टंकी रखी जाये। जिससे वन में रहने वाले किसानों को पानी मिल सके। 
मंत्री विजय शाह ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जंगलांे में बनी रोड़ के दोनों तरफ नाली बनाई जाये। जिससे पानी निकासी संभव हो सके और जिससे रोड़ को बचाया जा सकेगा। मंत्री श्री शाह ने अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

कोई टिप्पणी नहीं: