पोषण पुर्नवास केन्द्र पन्ना ने दिया 385 शिशुओं को नव जीवन
पन्ना 12 अपै्रल 13/पन्ना जिले में अशिक्षा तथा गरीबी के कारण स्वास्थ्य की कई समस्याएं हैं। जागरूकता के अभाव तथा संसाधनों की कमी के कारण कई बच्चे तथा माताएं कुपोषण का शिकार हैं। बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से उचित पोषण आहार दिया जा रहा है। साथ ही अटल बाल आरोग्य मिशन से अति कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार भी दिया जा रहा है। अति कुपोषित तथा उपचार की आवश्यकता वाले बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में 15 भर्ती रखकर निःशुल्क उपचार तथा उचित पोषण आहार देकर उन्हें भला चंगा किया जा रहा है। पोषण पुर्नवास केन्द्र पन्ना में गत वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2013 के अवधि में 385 बच्चों को नया जीवन प्रदान किया गया। इस संबंध में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि शिशुओं का पोषण का स्तर ठीक न होना सबसे बडी चुनौती है। गरीबी तथा संसाधनों की कमी से कई बच्चे जन्म से ही कुपोषित होते हैं। पोषण पुर्नवास केन्द्र बच्चों के उपचार तथा पोषण की पूरी व्यवस्था की गई है। शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. एल.के. तिवारी बच्चों की नियमित जांच तथा उपचार करते है। पन्ना के साथ-साथ पवई, गुनौर, अजयगढ, शाहनगर तथा अमानगंज में भी पोषण पुर्नवास केन्द्रों के माध्यम से बच्चों का उपचार किया जा रहा है।
पन्ना पोषण पुर्नवास केन्द्र की पोषण आहार विशेषज्ञ रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि केन्द्र में बच्चों के साथ-साथ उनकी माॅ को भी निःशुल्क भोजन तथा दूध दिया जाता है। केन्द्र में महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चे भर्ती कराए जाते हैं। भर्ती कराने पर कार्यकर्ता को 100 रूपये का प्रोत्साहन दिया जाता है। बच्चे का 4 बार फालोअप जांच के लिए केन्द्र ले आने पर कार्यकर्ता को हर बार 100 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। केन्द्र में भर्ती बच्चे की माॅ को उसकी मजदूरी की प्रतिपूर्ति के लिए भी चैक माध्यम से राशि दी जाती है। कुपोषण के शिकार कई बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में नया जीवन प्रदान किया है।
मनरेगा में भुगतान हुआ अब और आसान
पन्ना 12 अपै्रल 13/महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा में एक अप्रैल से मजदूरी भुगतान मजदूरों के खातों में सीधे भेजने की व्यवस्था आरंभ की गई है। इसके लिए प्रत्येक मजदूर के जाबकार्ड को एमआईएस में अद्यतन किया गया है। उनके बैंक खातों का मिलान करके खाते के माध्यम से सीधे मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप मजदूरी भुगतान के लिए ई.एफ.एफ. तथा ई.एम.एम.एस. व्यवस्था लागू की गई है। पन्ना जनपद पंचायत के ग्राम बडोर के 4 मजदूरों को इस तकनीक से मजदूरी का भुगतान किया गया है। मजदूरों श्री क्रिपू, श्री फद्दी, श्री बुन्नी तथा श्रीमती तिजिया बाई को 3168 रूपये की राशि का भुगतान किया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत बराछ के 7 मजदूरों को 5544 रूपये की राशि का भुगतान किया गया है। मनरेगा से मजदूरी भुगतान के लिए ई मस्टर व्यवस्था भी सभी ग्राम पंचायतों में लागू कर दी गई है। इससे मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान होने लगा है।
छोटे किसानों को ट्रेक्टर से जुताई का अवसर
पन्ना 12 अपै्रल 13/छोटे किसानों को कृषि यंत्रीकरण का लाभ देने के लिए कृषि विभाग द्वारा व्यवस्था की गई है। जिन किसानों के पास स्वयं के ट्रेक्टर नही हैं। उन्हें निर्धारित राशि अदा करके जुताई के लिए ट्रेक्टर दिए जा रहे हैं। इस संबंध में उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने बताया कि छोटे किसानों को किराए पर ट्रेक्टर, रोटावेटर, प्लाऊ तथा अन्य कृषि उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कृषि यंत्रीकरण शाखा द्वारा सहकारिता विभाग के सहयोग से सहकारी समिति देवेन्द्रनगर, अजयगढ, बृजपुर, धरमपुर, अमानगंज, पवई तथा शाहनगर में ट्रेक्टर एवं अन्य कृषि उपकरण संधारित किए गए हैं। ट्रेक्टर से जुताई के लिए 410 रूपये प्रति घण्टे तथा परिवहन हेतु 10 रूपये प्रति किलो मीटर की दर से राशि का भुगतान किसानों को करना होगा। किसान भाई गर्मी में खेतों की गहरी जुताई तथा उसे समतल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसान उप संचालक कृषि कार्यालय अथवा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से सम्पर्क कर इस योजना से लाभ उठा सकते हैं।
शक्कर का उठाव 20 तक करने के निर्देश
पन्ना 12 अपै्रल 13/सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बीपीएल राशन कार्डधारियों, अन्त्योदय अन्न योजना के हितग्राहियों को निर्धारित दरों पर उचित मूल्य की दुकानों से वितरण के लिए शक्कर आवंटित की गई है। प्रभारी खाद्य अधिकारी एस.के. जैन ने इस संबंध में बताया कि सभी लीड प्रबंधक तथा उचित मूल्य दुकानदार 20 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से आवंटित शक्कर का उठाव करें। इसका नियमित तथा समय पर वितरण करें। शक्कर का वितरण निर्धारित मात्रा में करते हुए उसे राशन कार्ड में दर्ज करें। इस संबंध में लापरवाही बरतने वालों पर कडी कार्यवाही की जाएगी।
प्राथमिक शालाओं के लिए एक करोड 11 लाख की राशि जारी
पन्ना 12 अप्रैल 13/जिले की शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की सभी प्राथमिक शालाओं, मदरसों तथा मान्यता प्राप्त स्कूल में बच्चों को रूचिकर मध्यान्ह भोजन तैयार करने के लिए एक करोड 11 लाख 80 हजार 429 रूपये की राशि जारी की गई है। यह राशि ग्रामीण क्षेत्र में स्व-सहायता समूह तथा शहरी क्षेत्र में पालक शिक्षक संघ के बैंक खाते में जारी की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि शहरी क्षेत्र की शालाओं के लिए विकासखण्ड पन्ना में 33 हजार 990 रूपये, अजयगढ़ के लिए 78 हजार 240 रूपये, गुनौर के लिए 50 हजार 157 रूपये, पवई के लिए 75 हजार 759 रूपये की राशि जारी की गई है।
ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं के लिए विकासखण्ड पन्ना में 20 लाख 98 हजार 427 रूपये, अजयगढ़ में 20 लाख 81 हजार 165 रूपये, गुनौर में 21 लाख 13 हजार 170 रूपये, पवई में 21 लाख 12 हजार 518 रूपये तथा शाहनगर में 22 लाख 40 हजार रूपये जारी किए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह राशि 42 शैक्षणिक दिवसों में औसतन 70 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर माह फरवरी तथा मार्च के लिए जारी की गई है।
वनाधिकार समिति की बैठक 15 को
पन्ना 12 अपै्रल 13/जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक 15 अप्रैल को टी.एल. बैठक के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। इसकी अध्यक्षता कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया करेंगे। बैठक में वनाधिकार अधिनियम के तहत दर्ज व्यक्तिगत तथा सामूहिक दावों पर चर्चा की जाएगी। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण एस.एस. मरकाम ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
ग्राम इटवांखास में मनाया गया कृषक दिवस
पन्ना 12 अपै्रल 13/कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना द्वारा अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन चना पर एक कृषक दिवस का आयोजन ग्राम किटहा विकासखण्ड पन्ना में सरंपच श्री बद्री प्रसाद गोस्वामी, ग्राम पंचायत ईटवाँखास की अध्यक्षता में सम्पंन हुआ। कृषक दिवस में डाॅ. बी. एस. किरार कार्यक्रम समन्वयक ने अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन चना के अंतर्गत प्रदाय उन्नत किस्म जे.जी.-11 की विषेषता उकठा निरोधक एवं अधिक उत्पादन वाली किस्म बतायी। प्रदर्षन में तकनीक उन्नत बीज, बीजोपचार (वीटावेक्स पावर 2 ग्राम प्रतिकिलो बीज) संतुलित उर्वरक, कतार बुवाई एवं पौध संरक्षण प्रबंधन आदि क्रियाऐं समय पर वैज्ञानिकों की सलाह से कृषकों द्वारा क्रियान्वित की गयी। डाॅ. रीतेष जायसवाल ने अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन के उद्वेष्य एवं महत्वता की जानकारी दी साथ ही चना फसल की कटाई-गहाई के दौरान जे.जी.-11 किस्म मे दूसरा बीज मिश्रित न हो सकें अन्यथा यह बीज के रूप में चयन नही होगा।
उन्होंने बताया कि फसल कटाई के बाद खेत की मिट्टी पलटने वाले हल से गर्मी में गहरी जुताई करने से उकठा रोग का समाधान होगा। डाॅ. आर. के. सिंह ने चना के भण्डारण के बारे मे विस्तार से जानकारी। फसल की गहाई के बाद चना को धूप मे अच्छे से सुखाऐं, जब तक दाँत से दवाने पर कट की आवाज न आ जाये। घरो मे भण्डारण वाली कोठी, ड्रम, बोरियों की अच्छे से सफाई एवं धूप में सुखाकर नीम की पत्तियां छाया मे सुखाकर अनाज में मिलाकर भरें। डाॅ. रष्मि पवार ने कृषकों से जे.जी.-11 किस्म को अधिक से अधिक क्षेत्र मे लगाकर उकठा से मुक्ति और उत्पादन में बढोत्तरी करें। इसके अलावा कृषकों की अन्य समस्याओं आम व कटहल में फूल गिरना और मिर्च टमाटर की ऊपरी पत्तियां सुकडना, कद्दू वर्गीय फसलों में लाल कीडा आदि समस्याओं का समाधान किया। कृषक लक्ष्मीपाल, राकेष, राजू, बाबू सिंह ने चना प्रदर्षन के अपने अनुभव बताये और इस किस्म को आगे अधिक क्षेत्र में बढाने की बात कही।
डी.एड की कक्षाएं 15 अप्रैल से
पन्ना 12 अपै्रल 13/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में डी.एड प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के पत्राचार पाठ्यक्रम की कक्षाएं 15 अप्रैल से प्रारंभ हो रही हैं। कक्षाएं 2 मई तक चलेंगी प्रतिदिन कक्षा प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। इस संबंध में प्राचार्य आर.एस. भटनागर ने बताया कि सभी उम्मीदवार नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहे। प्रत्येक विद्यार्थी की कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थित अनिवार्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें