छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अप्रैल 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अप्रैल)


मतदाता सूची कार्य की समीक्षा करेंगे प्रेक्षक श्री गौतम 

छतरपुर/14 अप्रैल/जिले की नगर परिषद्, गढ़ीमलहरा के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाये जाने के कारण मतदान कराने के उद्देश्य से नये सिरे से मतदाता सूची तैयार करायी जा रही है। इस कार्य के निरीक्षण हेतु सचिव, म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किये गये सेवानिवृत्त आईएएस, कृष्णमोहन गौतम जिले की नगर पंचायत गढ़ीमलहरा में तैयार की जा रही मतदाता सूची के विगत मार्च माह में प्रथम चरण के कार्य निरीक्षण पश्चात् अब द्वितीय चरण के कार्य निरीक्षण के लिये गढ़ीमलहरा आ रहे हैं। श्री गौतम 15 से 17 अप्रैल तक गढ़ीमलहरा नगर परिषद् क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे तथा मतदाता सूची निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे।

ग्राम झींझन में संभागीय आयुक्त करेगें विश्राम 


नौगाॅव (छतरपुर )  सागर संभाग के कमिष्नर श्री आर0के0 माथुर दि0 16 एवं 17 अप्रेल को नौगाॅव तहसील जिला के दौरे पर आ रहे है । इस दौरान वह जनता से सीधे रू व रू होकर जनता की समस्यायें सुनेगे, और उनका मौके पर निराकरण करायेगे ।  मिली जानकारी के अनुसार सागर संभाग के कमिष्नर श्री आर0के0 माथुर दि0 16 अप्रेल को दोपहर 3 बजे जतारा से नोगाॅव पहुूच रहे है जहां दोपहर 3 बजे इंजीनियर काॅलेज के आॅडोटोरियम हाॅल में समस्त विभाग प्रमुखो की बेठक लेगें  ।  इस बैठक में  जिला कलेक्टर श्री राजेष बहुगुणा ,अनुविभागीय अधिकारी श्री डी0 पी0 व्दिवेव्दी तहसीलदार श्री आर0एस0 बागरी राजस्व , स्वास्थ्य षिक्षा, महिला बालविकाष, सिचाई विभाग, लेाक निमार्ण विभाग, एवं जनपद पंचायत नौगाॅव के अधिकारी उपस्थित रहेगे । इसके पष्चात श्री माथुर ष्षाॅय काल 6.30 बजे नौगाॅव से ग्राम झीझन में पहुूच कर रात्रि चैपाल में ष्षामिल होगे ।  इस दौरान क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनेगें तथा उन्हे ष्षासन की योजनाओं की जानकारी देगे ।  कमिष्नर श्री आर0के0 माथुर के साथ जिला के अधिकारीगण भी रात्रि चैपाल में उपस्थित रहेगे ।  ग्राम झीझन में ही रात्रि विश्राम करेगे । दूसरे दिन 17 अप्रेल को नौगाॅव तहसील के किसी भी ग्राम में अचानक पहुूच कर ष्षासन की योजनाओं का निरीक्षण कर सकते है ।

इसी दौरान आम जनता की समस्याओं को भी सुनेगे ।   संभागीय आयुक्त के अचानक दौरा से समस्त विभागों के कर्मचारी चैकन्ना दिखाई दे रहे है ।  जिला प्रषासन ने नौगाॅव जनपद क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है  िकवह आयुक्त के दौरे के समय अपनी समस्याओं को सुनाकर हल कराने में आगे आये ं।  रात्रि चैपाल में बढ़-चढ़ कर भाग ले ।

निर्दलीय विधायक भंवर राजा आज होगें पत्रकारों के बीच

छतरपुर - मध्य प्रदेष की महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय लोकप्रिय विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह उर्फ भंवर राजा आज 15 अप्रेल को दोपहर 12 बजे होटल जटाषंकर पैलेष छतरपुर में जिला के पत्रकारो के बीच होगें । श्री भंवर राजा ने जिला प्रमुख पत्रकारों को सूचनाएं भेज दी है । निर्दलीय विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह (भंवरराजा) अपने क्षेत्र के विकाष की योजनाओं के साथ साथ मध्य प्रदेष सरकार के समक्ष कौन कौन सी समस्याओं को रखकर उन्हे पूरा कराया है वह पत्रकारों के जबाब में बतायेगें साथ ही उनके राजनैतिक सफर मैं क्या परिवर्तन हो सकते है यह खुलाषा कर सकते है ।

5000 हजार का फरार ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

                                   
दिनांक 13.04.2013 को थाना प्रभारी थाना अलीपुरा एवं थाने के बल को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर लंबे समय से चल रहे फरार ईनामी आरोपी मुन्ना बढई उर्फ रमेष विष्वकर्मा पिता बिंद्रावन विष्वकर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम टीला थाना अलीपुरा को थाना अलीपुरा पुलिस ने क्राईम एस्क्वाड के साथ ग्राम टीला मे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से गिरफ्तारी के समय एक 12 बोर की बंदूक व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। आरोपी को न्यायालय पेष किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: